ETV Bharat / state

मिर्जापुर में थाना प्रभारी का पीड़ित को भद्दी-भद्दी गालियां देने का ऑडियो वायरल, जमीन पर कब्जा कराने का भी आरोप - मंत्री आशीष पटेल

मिर्जापुर में सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट योजना (Solid Liquid Waste Management Scheme in Mirzapur) के तहत बन रहे आआरसी सेंटर का निर्माण हो रहा है. इस निर्माण को अवैध बताकर, एक ग्रामीण द्वारा विरोध किया गया. इस मामले में थाना प्रभारी पर पीड़ित को गालियां और घर की महिलाओं को पीटने का आरोप लगा है.

1
1
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Dec 21, 2023, 1:17 PM IST

पीड़ित और ग्राम प्रधान ने बताया.

मिर्जापुर: जनपद के पड़री थाना क्षेत्र में एक पीड़ित की बात सुनने के बजाय थानेदार द्वारा भद्दी-भद्दी मां-बहन की गालियां देने का ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित की जमीन पर पुलिस बल द्वारा एसओ पर जमीन पर कब्जा कर महिलाओं को पीटने का भी आरोप लगा है. आरोप है कि मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भी पीड़ित की कोई बात नहीं सुनी. थानेदार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के करीबी बताया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा कही जाने वाली यूपी पुलिस इन दिनों ड्यूटी से ज्यादा पीड़ितों को गाली-गलौज दे रही है. ताजा मामला मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के दूबेपुर बसरी गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पटेल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में थाना प्रभारी एक पीड़ित को भद्दी-भद्दी मां बहन की गालियां दे रहे हैं.

दरअसल, गांव में बन रहे आरआरसी का पीड़ित विरोध कर रहा था. पीड़ित चंदू यादव ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई की उसकी जमीन पर आरआरसी का निर्माण प्रधान द्वारा कराया जा रहा है. इस अवैध निर्माण को रोका जाए. इस बात से नाराज होकर थाना प्रभारी ने वायरल ऑडियो में 44 सेकंड गाली देते सुनाई दे रहे हैं. इस दौरान थाना प्रभारी से पीड़ित अपनी बात भी नहीं रख पा रहा है. थाना प्रभारी गालियां देने के बाद फोन रख देते हैं.

बता दें कि सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत हर गांव से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए आरआरसी सेंटर बनाया जा रहा है. इस आरआरसी सेंटर का कई जगह पर विरोध किया जा रहा है. इस आरआरसी सेंटर को लेकर प्रधान और एक पक्ष का विवाद हो गया है. विवाद के बीच ग्राम प्रधान को पुलिसबल बुलाना पड़ा.

वहीं, इस मामले में पीड़ित चंदू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस और प्रशासन उनकी कोई बात नहीं सुन रहा है. उनकी 3 बिस्सा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान विरोध करने पर उनके घर की महिलाओं को पुलिस द्वारा गाली दी गई साथ ही सभी के साथ मारपीट की गई. वहीं, ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डाली जा रही है. जमीन की पैमाइश एसडीएम द्वारा भी की गई है. इस मामले में सदर एसडीएम आसाराम वर्मा ने बताया कि जमीन की पैमाइश की गई है. सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण को रोका जा रहा है.

पीड़ित ने बताया कि पड़री थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के करीबी हैं. इसके पहले भी वह ड्रमंडगंज थाना प्रभारी रहते हुए उनपर ने एक ग्रामीण पत्रकार की जमकर पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उस मामले में भी थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. बल्कि वहां से हटाकर इस थाने पर पोस्टिंग कर दी गई. वहीं, ग्राम प्रधान दीपक वर्मा भाजपा अनुसूचित जिला मोर्चा के जिला महामंत्री हैं.

यह भी पढ़ें- कॉलोनी विकसित करने के लिए ग्रीनलैंड के हरे पेड़ों को काटा गया, डीएफओ पर लापरवाही का आरोप

यह भी पढ़ें- बीमार भाई को किडनी देने पर पत्नी से शौहर ने मांगे 40 लाख रुपये, सऊदी अरब से WhatsApp मैसेज कर दिया तलाक

पीड़ित और ग्राम प्रधान ने बताया.

मिर्जापुर: जनपद के पड़री थाना क्षेत्र में एक पीड़ित की बात सुनने के बजाय थानेदार द्वारा भद्दी-भद्दी मां-बहन की गालियां देने का ऑडियो और वीडियो वायरल हो रहा है. पीड़ित की जमीन पर पुलिस बल द्वारा एसओ पर जमीन पर कब्जा कर महिलाओं को पीटने का भी आरोप लगा है. आरोप है कि मौके पर पहुंचे एसडीएम ने भी पीड़ित की कोई बात नहीं सुनी. थानेदार को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के करीबी बताया जा रहा है.

उत्तर प्रदेश में सुरक्षा आपकी संकल्प हमारा कही जाने वाली यूपी पुलिस इन दिनों ड्यूटी से ज्यादा पीड़ितों को गाली-गलौज दे रही है. ताजा मामला मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के दूबेपुर बसरी गांव का है. बताया जा रहा है कि यहां के थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पटेल का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल ऑडियो में थाना प्रभारी एक पीड़ित को भद्दी-भद्दी मां बहन की गालियां दे रहे हैं.

दरअसल, गांव में बन रहे आरआरसी का पीड़ित विरोध कर रहा था. पीड़ित चंदू यादव ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई की उसकी जमीन पर आरआरसी का निर्माण प्रधान द्वारा कराया जा रहा है. इस अवैध निर्माण को रोका जाए. इस बात से नाराज होकर थाना प्रभारी ने वायरल ऑडियो में 44 सेकंड गाली देते सुनाई दे रहे हैं. इस दौरान थाना प्रभारी से पीड़ित अपनी बात भी नहीं रख पा रहा है. थाना प्रभारी गालियां देने के बाद फोन रख देते हैं.

बता दें कि सॉलिड लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट योजना के तहत हर गांव से निकलने वाले कूड़े को एकत्रित करने के लिए आरआरसी सेंटर बनाया जा रहा है. इस आरआरसी सेंटर का कई जगह पर विरोध किया जा रहा है. इस आरआरसी सेंटर को लेकर प्रधान और एक पक्ष का विवाद हो गया है. विवाद के बीच ग्राम प्रधान को पुलिसबल बुलाना पड़ा.

वहीं, इस मामले में पीड़ित चंदू यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पुलिस और प्रशासन उनकी कोई बात नहीं सुन रहा है. उनकी 3 बिस्सा जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कराया जा रहा है. इस दौरान विरोध करने पर उनके घर की महिलाओं को पुलिस द्वारा गाली दी गई साथ ही सभी के साथ मारपीट की गई. वहीं, ग्राम प्रधान ने बताया कि सरकारी काम में बाधा डाली जा रही है. जमीन की पैमाइश एसडीएम द्वारा भी की गई है. इस मामले में सदर एसडीएम आसाराम वर्मा ने बताया कि जमीन की पैमाइश की गई है. सरकारी जमीन पर हो रहे निर्माण को रोका जा रहा है.

पीड़ित ने बताया कि पड़री थाना प्रभारी वीरेंद्र सिंह पटेल केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के पति कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के करीबी हैं. इसके पहले भी वह ड्रमंडगंज थाना प्रभारी रहते हुए उनपर ने एक ग्रामीण पत्रकार की जमकर पिटाई की थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, उस मामले में भी थाना प्रभारी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई थी. बल्कि वहां से हटाकर इस थाने पर पोस्टिंग कर दी गई. वहीं, ग्राम प्रधान दीपक वर्मा भाजपा अनुसूचित जिला मोर्चा के जिला महामंत्री हैं.

यह भी पढ़ें- कॉलोनी विकसित करने के लिए ग्रीनलैंड के हरे पेड़ों को काटा गया, डीएफओ पर लापरवाही का आरोप

यह भी पढ़ें- बीमार भाई को किडनी देने पर पत्नी से शौहर ने मांगे 40 लाख रुपये, सऊदी अरब से WhatsApp मैसेज कर दिया तलाक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.