मिर्जापुर: कटरा कोतवाली के शुक्लहा मोहल्ले में शनिवार दोपहर फर्जी आयकर अधिकारी बनकर व्यापारियों से वसूली करने के मामले में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है. वसूली का वीडियो सामने आने पर एसपी ने एक दारोगा और तीन सिपाहियों को निलंबित कर दिया. सभी पुलिसकर्मी मानव तस्करी रोधी इकाई से जुड़े हैं. मिर्जापुर में इनकी तैनाती है. एसपी के निर्देश पर कटरा कोतवाली में निलंबित दारोगा राकेश पांडेय के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया गया है. वहीं, निलंबित तीन सिपाही शैलेंद्र, रामेश्वर और विशाल की जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है.
दरअसल, कटरा कोतवाली के शुक्लहा मोहल्ले के व्यापारियों ने चार फर्जी इनकम टैक्स अधिकारियों को पकड़ा था. आरोप लगाया था कि मोहल्ले में व्यापारियों को डर दिखाकर उनसे पैसों की मांग कर रहे थे. व्यापारियों को शक हुआ तो उन्होंने पूछताछ शुरू की. इसके बाद व्यापारियों ने चारों को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो मामला सामने आया. पुलिस ने चारों को हिरासत में लेकर पूछताछ की. पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि कटरा क्षेत्रांतर्गत दुकानदार द्वारा एक पुलिसकर्मी पर पैसा लेने की शिकायत करते हुए एक वीडियो दिखाया गया था. इसकी जांच क्षेत्राधिकारी नगर द्वारा कराई गई तो प्रथम दृष्टया जांच के आधार पर दारोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया. दुकान के बाहर खड़े अन्य तीन पुलिसकर्मियों को जांच पूर्ण होने तक निलम्बित किया गया है. मामले की सम्पूर्ण जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में 31 जुलाई तक पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द