मिर्जापुरः उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में गुरुवार की रात ट्रेन से एक बड़ा हादसा हो गया. यहां कटरा कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली हाबड़ा रेलवे ट्रैक पर ट्रेन की चपेट में आने से 2 युवकों की मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
पूरा मामला शहर के कटरा कोतवाली क्षेत्र के सबरी फटका के पास गुरुवार की रात 10 बजकर 30 मिनट की है. जहां सबरी फटका निवासी दीपक सोनकर (23) और साकेत पुरी कॉलोनी निवासी आयुष यादव (24) घर से टहलने निकले थे. दोनों दोस्त सबरी फटका ट्रैक के पास पहुंचकर क्रासिंग पार कर रहे थे. इसी दौरान तेज रफ्तार मुंबई मेल ट्रेन डाउन की चपेट में दोनों आ गए. दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. दो लोगों की मौत की सूचना पर मिर्जापुर जीआरपी और कटरा कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. हादसे की जानकारी पर परिजन भी मौके पर पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया.
कटरा कोतवाली के उपनिरीक्षक अरविंद नाथ शर्मा ने बताया कि सबरी फटका के पास मुंबई मेल ट्रेन डाउन की चपेट में आने से दो युवकों की मौत हो गई है. पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. इसके साथ ही मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.
यह भी पढ़ें- मिर्जापुर: मां विंध्यवासिनी के दर्शन के लिए आई महिला की ट्रेन की चपेट में आने से मौत