मिर्जापुर: जनपद की एक ग्राम पंचायत भवन से कंप्यूटर सिस्टम चोरी होने का पुलिस ने बुधवार को खुलासा कर दिया. पुलिस ने इस मामले में ग्राम प्रधान के लड़के को चोरी के सामान के साथ दबोच लिया. पुलिस आरोपी ग्राम प्रधान के बेटे पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
विंध्याचल थाना क्षेत्र के तेलियानी गांव की ग्राम प्रधान मंजू देवी ने 19 जून को थाने में लिखित तहरीर देकर बताया कि पंचायत भवन से सरकारी सामान की चोरी हो गया है. सरकारी चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए एसपी ने क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं चोरी के सामान की बरामदगी के लिए प्रभारी निरीक्षक थाना विंध्याचल को निर्देश दिया था. पुलिस ने विभिन्न साक्ष्यों और सीसीटीवी फुटेज की मदद से जांच पड़ताल कर रही थी. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शातिर चोर शिवम पाण्डेय को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अभियुक्त के पास से प्लास्टिक की बोरी में रखा हुआ चोरी का सामान बरामद कर लिया. जिसमें कंप्यूटर मॉनीटर, एक सीपीयू, एक की-बोर्ड, एक मॉउस, 3 पॉवर केबल, एक इन्वर्टर और एक बैटरी बरामद हुई.
एसपी संतोष कुमार मिश्रा ने बताया कि तेलियानी गांव के पंचायत भवन में चोरी करने वाला कोई और नहीं बल्कि ग्राम प्रधान का लड़का ही था. पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने मौसेरे भाई के साथ मिलकर पंचायत भवन में चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस आरोपी पर कानूनी कार्रवाई कर रही है.
यह भी पढ़ें- Kanpur Dehat Encounter: पुलिस मुठभेड़ में छात्रा से दुष्कर्म के आरोपी को पैर में लगी गोली