ETV Bharat / state

संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली, छात्रों को निकाला बाहर - पड़री थाना क्षेत्र

संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एक बार फिर विवादों में हैं, कॉलेज के छात्रों ने डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग और प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए हैं. ऋतु गर्ग वित्तिय अनियमता के आरोप में जेल भी जा चुकी हैं.

संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज
संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 8:01 AM IST

थाने में शिकायत करने पहुंचे छात्र.

मिर्जापुर: जिले के संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल विवादों से पुराना नाता रहा है. कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग पर एक बार फिर छात्रों ने परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली और हॉस्टल में घटिया खाना देने का भी आरोप लगाया है. छात्रों की शिकायत पर प्रबंधन ने उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया. परेशान छात्र गुरुवार को थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. गौरतलब है कि कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग वित्तिय अनियमता के आरोप में जेल भी जा चुकी हैं.

दरअसल, मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गांव के पास संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थित है. यहां पढ़ रहे छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. छात्रों ने पड़री थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की और कहा उनसे परीक्षा के नाम पर प्रति छात्र से 40 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. साथ ही हॉस्टल में घटिया खाना खिलाया जा रहा है. शिकायत करने पर प्रबंधन ने उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया.

2018-19 बैच के छात्रों ने पड़री थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि पैसे नहीं देने पर कॉलेज से निकालने और बंधक बनाए जाने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया की संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में कई कोर्स अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में दाखिले के दौरान वित्तिय अनियमितता सामने आई थी. मामले में कोर्ट के आदेश पर मार्च 2023 में एसटीएफ ने संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग को जेल भेजा था.

वहीं, पड़री थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस पूछताछ में कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कुछ बच्चों का सेमेस्टर का फीस बाकी था और उसी में कुछ बच्चों का हॉस्टल खर्च भी बाकी था. कॉलेज की डायरेक्टर ऋतु गर्ग ने छात्रों से फीस जमा करने को कहा है. वहीं, छात्रों से भी जानकारी लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ के मिशनरी विद्यालयों में बदलेगी दाखिले की आयु सीमा, फार्म भरने से पहले करना होगा यह काम

थाने में शिकायत करने पहुंचे छात्र.

मिर्जापुर: जिले के संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल विवादों से पुराना नाता रहा है. कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग पर एक बार फिर छात्रों ने परीक्षा के नाम पर अवैध वसूली और हॉस्टल में घटिया खाना देने का भी आरोप लगाया है. छात्रों की शिकायत पर प्रबंधन ने उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया. परेशान छात्र गुरुवार को थाने पहुंचे और न्याय की गुहार लगाई. गौरतलब है कि कॉलेज की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग वित्तिय अनियमता के आरोप में जेल भी जा चुकी हैं.

दरअसल, मिर्जापुर के पड़री थाना क्षेत्र के हिनौती गांव के पास संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल स्थित है. यहां पढ़ रहे छात्रों ने कॉलेज प्रबंधक पर अवैध वसूली का आरोप लगाया है. छात्रों ने पड़री थाने पहुंचकर इसकी शिकायत की और कहा उनसे परीक्षा के नाम पर प्रति छात्र से 40 हजार रुपये की अवैध वसूली की जा रही है. साथ ही हॉस्टल में घटिया खाना खिलाया जा रहा है. शिकायत करने पर प्रबंधन ने उन्हें कॉलेज से बाहर निकाल दिया.

2018-19 बैच के छात्रों ने पड़री थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा. उन्होंने कहा कि पैसे नहीं देने पर कॉलेज से निकालने और बंधक बनाए जाने की धमकी दी जा रही है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया की संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में कई कोर्स अवैध रूप से संचालित किए जा रहे हैं. गौरतलब है कि संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में दाखिले के दौरान वित्तिय अनियमितता सामने आई थी. मामले में कोर्ट के आदेश पर मार्च 2023 में एसटीएफ ने संतुष्टि आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हास्पिटल की डायरेक्टर डॉ. ऋतु गर्ग को जेल भेजा था.

वहीं, पड़री थाना प्रभारी अजीत कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि पुलिस पूछताछ में कॉलेज प्रबंधन ने कहा कि कुछ बच्चों का सेमेस्टर का फीस बाकी था और उसी में कुछ बच्चों का हॉस्टल खर्च भी बाकी था. कॉलेज की डायरेक्टर ऋतु गर्ग ने छात्रों से फीस जमा करने को कहा है. वहीं, छात्रों से भी जानकारी लेकर मामले की जांच की जा रही है.

ये भी पढ़ेंः राजधानी लखनऊ के मिशनरी विद्यालयों में बदलेगी दाखिले की आयु सीमा, फार्म भरने से पहले करना होगा यह काम

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.