मिर्जापुर: अहरौरा थाना क्षेत्र के खुटहा गांव में पुस्तैनी खेत में बबूल के पेड़ को काटने को लेकर दो भाइयों के बीच खूनी संघर्ष हो गया. इस दौरान चचेरे भाई ने फावड़े से हमला कर युवक को घायल कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल युवक को सीएचसी में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर घायल को डॉक्टरों ने वाराणसी रेफर कर दिया.
दरअसल, अहरौरा थाना क्षेत्र के इमलिया चट्टी चौकी अंतर्गत खुटहा गांव में सदीक और जैनुल में पुस्तैनी खेत में बबूल के पेड़ को काटने को लेकर विवाद चल रहा था, जिसमें पुलिस ने पहले भी मुकदमा दर्ज किया था. बुधवार देर शाम किसी बात को लेकर सादिक क्रोधित हो गया और फावड़े से जैनुल के पैर और सिर पर वार कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल जैनुल को तत्काल अहरौरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
पुलिस ने बताया कि सदीक ने धारदार हथियार से जैनुल के ऊपर हमला किया है. घटना के बाद से आरोपी फरार है. पुस्तैनी खेत में बबूल के पेड़ को काटने को लेकर इनका आपस में विवाद चल रहा है. पीड़ित के तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है. हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.