मिर्जापुर: विंध्याचल धाम में शारदीय नवरात्रि का मेला चल रहा है. नवरात्रि मेले में कई जनपद की फोर्स लगाई गई है. भदोही जनपद में तैनात सिपाही की ड्यूटी विंध्याचल नवरात्रि मेले में लगाई गई थी. अचानक देर शाम सोमवार को तबीयत खराब होने से सहयोगियों ने आनन-फानन में विंध्याचल सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.
विंध्याचल पुलिस के अनुसार, मृतक सिपाही शिव शंकर प्रसाद गांव अरंगी पोस्ट उसियां थाना दिलदार नगर गाजीपुर का रहने वाला था. वर्तमान में थाना गोपीगंज भदोही में तैनाती थी. इनकी शारदीय नवरात्रि मेला विंध्याचल में ड्यूटी लगाई गई थी. यह अपनी सेवा थाना विंध्याचल क्षेत्रान्तर्गत काली खोह मंदिर रोड पर्वत वासिनी मंदिर के पास दे रहे थे. अचानक तबीयत खराब होने पर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों को सूचना दी.
यह भी पढ़ें: मिर्जापुर में दुर्गा पूजा पंडाल के बाहर लगे मिसाइल मॉडल में लगी आग
बता दें कि नवरात्रि मेला 26 सितंबर से चल रहा है. अभी तक मेले में दो दर्शनार्थियों की भी मौत हो चुकी है. एक दर्शनार्थी चंदौली का और दूसरा अमेठी का रहने वाला था. आज एक सिपाही की मौत हो गई. हालांकि, जिला प्रशासन की तरफ से सारी सुविधाएं करने का दावा किया जा रहा है.