ETV Bharat / state

बीजेपी अपराध में भी जाति-धर्म की बात कर रही है: प्रमोद तिवारी - बलिया कांड

यूपी के मिर्जापुर में मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे. उन्होंने बलिया कांड को लेकर यूपी सरकार और बीजेपी विधायक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपराध में भी अब जाति धर्म की बात कर रही है.

etv bharat
प्रमोद तिवारी.
author img

By

Published : Oct 17, 2020, 9:14 PM IST

मिर्जापुर: नवरात्रि के पहले दिन मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बलिया कांड को लेकर यूपी सरकार और बीजेपी विधायक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपराध में भी अब जाति धर्म की बात कर रही है. उन्होंने मुख्य आरोपी के पुलिस की गिरफ्त से भागने पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने बिहार में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि रामविलास पासवान का नीतीश का साथ छोड़ने का मतलब है कि नीतीश की कश्ती डूबी है. कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ मोदी जिम्मेदार हैं.

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कसा तंज.

वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलिया कांड को लेकर योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बलिया कांड यह दर्शाता है कि पुलिस और प्रशासन का खौफ अब प्रदेश में नहीं रहा. जिस तरह से सीओ और एसडीएम के सामने 25 राउंड गोलियां चलाई जाती हैं और पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी भाग निकलता है, यह चिंता का विषय है. प्रमोद तिवारी ने बलिया के क्षेत्रीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक का तर्क है कि आत्मरक्षा में गोली चलाई. हमारा मानना है कि आत्मरक्षा में कोई व्यक्ति हल्का बल प्रयोग कर सकता है, मगर 25 राउंड गोली नहीं चला सकता. बीजेपी अब अपराध में भी जाति और धर्म की राजनीति कर रही है. भारतीय जनता पार्टी अब हर मोर्चे पर असफल हो गई है. अब जाति और धर्म के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पास कोई सहारा नहीं रह गया है.

बिहार में राजद और कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार

बिहार चुनाव में रामविलास पासवान की पार्टी अलग होकर चुनाव लड़ रही है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं सबसे पहले रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं. उन्हें मौसम वैज्ञानिक कहते थे. वह जब नीतीश का साथ छोड़े तभी पता चल गया नीतीश की कश्ती डुबने वाली है". प्रमोद तिवारी ने नीतीश सरकार के 15 सालों के कामकाज पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. साथ ही लॉकडाउन के समय कितने लोग पैदल बिहार गए, लेकिन सरकार ने उन्हें लाने की व्यवस्था नहीं की थी. जनता ने अब मन बना लिया है जिस दिन चुनाव होगा उस दिन नीतीश कुमार की रवानगी तय है. राजद और कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनेगी.

कोरोना के जिम्मेदार हैं मोदी

प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोना आया है तो उसके गुनाहगार सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. चीन में 2019 में कोरोना आ गया था, उस समय पीएम मोदी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान रोक देना चाहिए था. कोरोना उड़ के तो आता नहीं है, आता है हवाई जहाज से. मगर ट्रंप के चापलूसी के लिए फरवरी तक फ्लाइट चलाई गई. इसके अलावा लॉकडाउन जब पहली बार किया गया तो न तो प्रशासन को मालूम था और न जनता को मालूम था कि क्या होने वाला है. प्रदेश में जिस दिन चुनाव होगा उस दिन योगी सरकार की जो अक्षमता है, इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा.

मिर्जापुर: नवरात्रि के पहले दिन मां विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन करने कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बलिया कांड को लेकर यूपी सरकार और बीजेपी विधायक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बीजेपी अपराध में भी अब जाति धर्म की बात कर रही है. उन्होंने मुख्य आरोपी के पुलिस की गिरफ्त से भागने पर भी सवाल खड़ा किया. उन्होंने बिहार में हो रहे चुनाव को लेकर कहा कि रामविलास पासवान का नीतीश का साथ छोड़ने का मतलब है कि नीतीश की कश्ती डूबी है. कोरोना महामारी को लेकर उन्होंने कहा कि इसके लिए सिर्फ मोदी जिम्मेदार हैं.

कांग्रेस नेता ने भाजपा पर कसा तंज.

वरिष्ठ नेता प्रमोद तिवारी ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए बलिया कांड को लेकर योगी सरकार में कानून व्यवस्था पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बलिया कांड यह दर्शाता है कि पुलिस और प्रशासन का खौफ अब प्रदेश में नहीं रहा. जिस तरह से सीओ और एसडीएम के सामने 25 राउंड गोलियां चलाई जाती हैं और पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी भाग निकलता है, यह चिंता का विषय है. प्रमोद तिवारी ने बलिया के क्षेत्रीय बीजेपी विधायक सुरेंद्र सिंह पर भी कटाक्ष करते हुए कहा कि विधायक का तर्क है कि आत्मरक्षा में गोली चलाई. हमारा मानना है कि आत्मरक्षा में कोई व्यक्ति हल्का बल प्रयोग कर सकता है, मगर 25 राउंड गोली नहीं चला सकता. बीजेपी अब अपराध में भी जाति और धर्म की राजनीति कर रही है. भारतीय जनता पार्टी अब हर मोर्चे पर असफल हो गई है. अब जाति और धर्म के अलावा भारतीय जनता पार्टी के पास कोई सहारा नहीं रह गया है.

बिहार में राजद और कांग्रेस की दो तिहाई बहुमत से बनेगी सरकार

बिहार चुनाव में रामविलास पासवान की पार्टी अलग होकर चुनाव लड़ रही है? इस सवाल पर उन्होंने कहा, "मैं सबसे पहले रामविलास पासवान को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं. उन्हें मौसम वैज्ञानिक कहते थे. वह जब नीतीश का साथ छोड़े तभी पता चल गया नीतीश की कश्ती डुबने वाली है". प्रमोद तिवारी ने नीतीश सरकार के 15 सालों के कामकाज पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी और भ्रष्टाचार चरम पर है. साथ ही लॉकडाउन के समय कितने लोग पैदल बिहार गए, लेकिन सरकार ने उन्हें लाने की व्यवस्था नहीं की थी. जनता ने अब मन बना लिया है जिस दिन चुनाव होगा उस दिन नीतीश कुमार की रवानगी तय है. राजद और कांग्रेस की सरकार दो तिहाई बहुमत से बनेगी.

कोरोना के जिम्मेदार हैं मोदी

प्रमोद तिवारी ने कहा कि कोरोना आया है तो उसके गुनाहगार सिर्फ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हैं. चीन में 2019 में कोरोना आ गया था, उस समय पीएम मोदी को अंतरराष्ट्रीय उड़ान रोक देना चाहिए था. कोरोना उड़ के तो आता नहीं है, आता है हवाई जहाज से. मगर ट्रंप के चापलूसी के लिए फरवरी तक फ्लाइट चलाई गई. इसके अलावा लॉकडाउन जब पहली बार किया गया तो न तो प्रशासन को मालूम था और न जनता को मालूम था कि क्या होने वाला है. प्रदेश में जिस दिन चुनाव होगा उस दिन योगी सरकार की जो अक्षमता है, इसका खामियाजा भारतीय जनता पार्टी को मिलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.