मिर्जापुर: इन दिनों मौसम लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता जा रहा है. हड्डियों को गलाने वाली इस ठंड से जनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोग घरों से बाहर निकलने से भी हिचकिचा रहे हैं. लोगों के लिए अलाव ही एकमात्र सहारा बचा है.
मौसम की मार से लोग परेशान
- शीतलहर के प्रकोप से लोगों का जनजीवन बेहाल हो गया है.
- हड्डडियों को गलाने वाली ठंड से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है
- लोगों के लिए कड़ाके की इस ठंड में अलाव ही एकमात्र सहारा है.
- रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.
- मौसम विभाग ने बताया कि तापमान में अभी और गिरावट आने वाली है.
इसे भी पढ़ें- मिड डे मील में परोसी गई नमक-रोटी, देखिए वीडियो
दो दिन से हो रही बूंदाबांदी से मौसम में ठिठुरन और ठंड हवाएं बह रही हैं. रात के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की जा रही है.पूरे दिन लोग गर्माहट के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं. मौसम विभाग का कहना है कि अभी तापमान में भारी गिरावट आने वाली है.
-सुशील कुमार पटेल, जिलाधिकारी