मिर्जापुर: गोपाष्टमी के दिन मिर्जापुर पहुंचे सीएम योगी ने यहां गो पूजन किया. साथ ही 'राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन' से जुड़ी स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को उनके ड्रेस सिलाई के परिश्रमिक के लिए 1 करोड़ 11 लाख रुपये का चेक सौंपा. इस दौरान सीएम योगी ने कम्युनिटी टॉयलेट की चाबियां महिलाओं को सौंपी.
2095 गांवों को मिलेगा लाभ
विंध्य क्षेत्र के लोगों की प्यास बुझाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जल जीवन मिशन के अंतर्गत हर घर नल योजना का शुभारंभ किया. आजादी के बाद से यह सबसे बड़ी परियोजना बताई जा रही है. इस योजना के पूरा होने के बाद लोगों को दर-दर पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. इस कार्यक्रम में शामिल होने के बाद सीएम योगी सोनभद्र से मिर्जापुर पहुंचे. जहां उन्होंने बताया कि हर घर नल योजना के अंतर्गत जिले के 2,095 गांव को 5,555 करोड़ की लागत से शुद्ध पानी पहुंचाने के लिए प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया है.
सीएम योगी ने किया गो पूजन
इसके साथ ही सीएम योगी सिटी ब्लॉक के टांडा फाल गो आश्रय स्थल में गोपाष्टमी के मौके पर आयोजित पूजा के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान सीएम ने गो पूजन किया. साथ ही उन्होंने गुड़-घास खिलाकर गाय को अंग वस्त्र पहनाया. इस मौके पर सीएम योगी ने बताया कि निराश्रित गायों को गो आश्रय स्थल में रखा जा रहा है. इस समय यूपी के गो आश्रय स्थलों में 5.50 लाख से अधिक गाय हैं.
सीएम योगी ने बताया कि जो किसान गाय की सेवा करने लिए ले जाना चाहते हैं. उन गायों को किसानों को दिया जा रहा है. इस दौरान एक गाय के पीछे 900 रुपये प्रति महीने खर्च दिया जा रहा है. अभी तक 65,000 किसानों को गाय वितरित किया गया है. कई हजार कुपोषित परिवार के लोगों को गाय दिया गया है, जो बच्चों को दूध पिलाकर स्वस्थ बना रहे हैं.
स्वयं सहायता समूह की महिलाएं बन रही है आत्मनिर्भर
सीएम योगी ने बताया कि स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा सरकारी स्कूल के बच्चों के ड्रेस सिलाई के लिए 1 करोड़ 11 लाख पारिश्रमिक चेक वितरण किया. इस दौरान 11 स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को सामूहिक शौचालय की चाबी सौंपी गई.
इसे भी पढ़ें- सीएम दौरे को लेकर निरीक्षण करने पहुंचे जल शक्ति मंत्री और डीएम