ETV Bharat / state

मिर्जापुर में सीएम योगी बोले, सपा ने युवाओं को तमंचे थमाए, बीजेपी ने टैबलेट दिए - मिर्जापुर की न्यूज हिंदी में

मिर्जापुर में आयोजित जनसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ ने सपा पर जमकर हमला बोला. उन्होंने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Etv bharat
author img

By

Published : May 8, 2023, 5:21 PM IST

मिर्जापुर: छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि परिवारवादी सोच के लोगो के पास गरीबों के लिए कोई कार्य योजना नहीं है. इनकी एक कार्य योजना है, उस कार्य योजना के तहत युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़वा कर उन्हें समाज और राष्ट्र विरोधी बनाने की. आज यूपी में युवाओं के हाथों में कोई तमंचा नहीं पकड़वा सकता है. आज उत्तर प्रदेश युवाओं के हाथों में टैबलेट है.

यह बोले सीएम योगी आदित्यनाथ.

मिर्जापुर छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. लालगंज बापू उपरौध इंटर कॉलेज के मैदान पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में नौकरी की व्यवस्था करनी थी तब परिवारवादी सोच के लोगों के पास गरीबों के लिए कोई कार्य योजना नहीं थी. इनकी एक कार्य योजना है, उस कार्य योजना के तहत युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़वा कर उन्हें समाज और राष्ट्र का विरोधी बनाना. आज उत्तर प्रदेश के युवाओं के हाथों में कोई तमंचा नहीं पकड़वा सकता है. आज उत्तर प्रदेश युवाओं के हाथों में टैबलेट है. दो करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की योजना चल रही है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा. सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी को नमन कर अपने संबोधन की शुरुआत की. कहा कि आज हमारा देश बदल चुका है. कोई संकट आता है तो विश्व भारत की तरफ देखता है. दुनिया के अंदर कोई संकट आता है तो संकटमोचक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को देखा जाता है. वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है. देश के 140 करोड़ लोगों के मन में एक नया विश्वास पैदा हुआ है. देश के अंदर बड़े-बड़े विकास कार्य चल रहे हैं. बता दें कि छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को मतदान होगा. यह सीट अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हुई थी. एनडीए गठबंधन से राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल चुनाव लड़ रहीं है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ जिले भर के विधायक अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.


ये भी पढ़ेंः अतीक के बेटे अली अहमद के समर्थन में किया ट्वीट, लिखा- अभी नस्ल खत्म नहीं हुई

मिर्जापुर: छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उप चुनाव के प्रचार के आखिरी दिन पहुंचे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. कहा कि परिवारवादी सोच के लोगो के पास गरीबों के लिए कोई कार्य योजना नहीं है. इनकी एक कार्य योजना है, उस कार्य योजना के तहत युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़वा कर उन्हें समाज और राष्ट्र विरोधी बनाने की. आज यूपी में युवाओं के हाथों में कोई तमंचा नहीं पकड़वा सकता है. आज उत्तर प्रदेश युवाओं के हाथों में टैबलेट है.

यह बोले सीएम योगी आदित्यनाथ.

मिर्जापुर छानबे विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव के प्रचार के आखिरी दिन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे. लालगंज बापू उपरौध इंटर कॉलेज के मैदान पर मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब उत्तर प्रदेश में नौकरी की व्यवस्था करनी थी तब परिवारवादी सोच के लोगों के पास गरीबों के लिए कोई कार्य योजना नहीं थी. इनकी एक कार्य योजना है, उस कार्य योजना के तहत युवाओं के हाथों में तमंचा पकड़वा कर उन्हें समाज और राष्ट्र का विरोधी बनाना. आज उत्तर प्रदेश के युवाओं के हाथों में कोई तमंचा नहीं पकड़वा सकता है. आज उत्तर प्रदेश युवाओं के हाथों में टैबलेट है. दो करोड़ युवाओं को टैबलेट देने की योजना चल रही है. उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में बीजेपी का प्रदर्शन सबसे अच्छा रहेगा. सपा और बसपा का सूपड़ा साफ हो गया है.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मां विंध्यवासिनी को नमन कर अपने संबोधन की शुरुआत की. कहा कि आज हमारा देश बदल चुका है. कोई संकट आता है तो विश्व भारत की तरफ देखता है. दुनिया के अंदर कोई संकट आता है तो संकटमोचक के रूप में प्रधानमंत्री मोदी को देखा जाता है. वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है. देश के 140 करोड़ लोगों के मन में एक नया विश्वास पैदा हुआ है. देश के अंदर बड़े-बड़े विकास कार्य चल रहे हैं. बता दें कि छानबे विधानसभा सीट पर 10 मई को मतदान होगा. यह सीट अपना दल एस के विधायक राहुल प्रकाश कोल के निधन के बाद खाली हुई थी. एनडीए गठबंधन से राहुल प्रकाश कोल की पत्नी रिंकी कोल चुनाव लड़ रहीं है. कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल के साथ जिले भर के विधायक अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.


ये भी पढ़ेंः अतीक के बेटे अली अहमद के समर्थन में किया ट्वीट, लिखा- अभी नस्ल खत्म नहीं हुई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.