मिर्जापुर: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को लखनऊ से ऑनलाइन मिर्जापुर जिला अस्पताल परिसर में नवनिर्मित ट्रामा सेंटर भवन का और उसमें स्थापित 50 बेड के L2 कोविड-19 अस्पताल का उद्घाटन किया. ऑनलाइन उद्घाटन के बाद जिलाधिकारी ने बेहतर इलाज के लिए जनपद वासियों के लिए अस्पताल खोल दिया है. 23 आईसीयू बेड और 27 बेडों पर ऑक्सीजन की सप्लाई है. ट्रामा सेंटर शुरू होने से अब इलाज के लिए जनपद वासियों को वाराणसी ट्रामा सेंटर या अन्य जगहों पर नहीं जाना पड़ेगा.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्रामा सेंटर मिर्जापुर तथा उसमें स्थापित किए गए L2 अस्पताल का लोकार्पण किया है. L2 अस्पताल में 50 बेड हैं, यहां पर आक्सीजन से लेकर वेंटिलेटर तक की सुविधा उपलब्ध है. इस अस्पताल में 23 बेड आईसीयू के हैं और 27 पर आक्सीजन की सप्लाई है. ट्रामा सेंटर मंडलीय जिला अस्पताल परिसर में 187.06 लाख की लागत से निर्मित हुआ है. जिले में कोविड-19 का पहला मरीज 4 अप्रैल 2020 को जांच में पॉजीटिव पाया गया था. जनपद में कुल अभी तक 2457 कोरोना पॉजीटिव मरीज पाये गए हैं. जिनमें से 1246 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं. ट्रामा सेंटर L2 में 1 जुलाई से लेकर अभी तक कुल 126 मरीज भर्ती हुए थे, 111 व्यक्ति क्रिटिकल थे वह भी स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं.
12 वर्षों से लगभग निर्माणाधीन ट्रामा सेंटर की प्रतीक्षा बुधवार को समाप्त हो गई मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ट्रामा सेंटर भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया है. मुख्यमंत्री मायावती ने 2008 में मंडलीय चिकित्सालय के परिसर में 145 बेड का भवन बनाने का मंजूरी दी थी. सालों से आधा अधूरा पड़े होने के कारण भवन को हैंडओवर नहीं किया गया था. अब भवन के साथ L2 का मुख्यमंत्री ने लोकार्पण कर दिया है. यहां पर सोनभद्र भदोही से लेकर अन्य जनपदों के लोगों का अब इलाज बेहतर हो पायेगा.