ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने मां विंध्यवासिनी के दरबार में लगाई हाजिरी, मांगा सबकी खुशहाली का आशीर्वाद - Deputy CM Keshav Prasad

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका. उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता मिलने के बाद पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद विंध्याचल मंदिर पहुंचकर मां विंध्यवासिनी की आराधना की.

etv bharat
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद
author img

By

Published : Apr 2, 2022, 5:49 PM IST

Updated : Apr 2, 2022, 6:21 PM IST

मिर्जापुर: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका. तय समय से 3 घंटे पहले ही उन्होंने सपरिवार माँ विंध्यवासिनी का दर्शन और पूजन किया. उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता मिलने के बाद पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद विंध्याचल मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने देशवासियों और मां के भक्तों को नवरात्रि की शुभकामना दी.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन का मौका मिला. बता दें कि वे उत्तर प्रदेश सरकार में दोबारा उप मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार विंध्याचल पहुंचे थे. बीजेपी विधायक पुरोहित रत्नाकर मिश्रा ने उन्हें दर्शन-पूजन करवाया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- शिवपाल से पहले सीएम से मिलें अखिलेश...

पूजन के बाद डिप्टी सीएम ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन है मां विंध्यवासिनी का दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इसी तरह मां विंध्यवासिनी सभी भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखें.

इससे पहले अष्टभुजा हैलीपैड पर डिप्टी सीएम का हेलीकाॅप्टर उतरा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ स्थानीय विधायक रत्नाकर मिश्रा पूर्व राज्य मंत्री और विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के साथ जिले के आला अधिकारी और भाजपा और अपना दल एस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर: उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने चैत्र नवरात्र के पहले दिन मां विंध्यवासिनी के दरबार में मत्था टेका. तय समय से 3 घंटे पहले ही उन्होंने सपरिवार माँ विंध्यवासिनी का दर्शन और पूजन किया. उत्तर प्रदेश में लगातार दूसरी बार सत्ता मिलने के बाद पहली बार डिप्टी सीएम केशव प्रसाद विंध्याचल मंदिर पहुंचे. इसके बाद उन्होंने देशवासियों और मां के भक्तों को नवरात्रि की शुभकामना दी.

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि मैं बहुत ही सौभाग्यशाली हूं कि मां विंध्यवासिनी के दर्शन-पूजन का मौका मिला. बता दें कि वे उत्तर प्रदेश सरकार में दोबारा उप मुख्यमंत्री का कार्यभार संभालने के बाद पहली बार विंध्याचल पहुंचे थे. बीजेपी विधायक पुरोहित रत्नाकर मिश्रा ने उन्हें दर्शन-पूजन करवाया.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य

इसे भी पढ़ेंः डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- शिवपाल से पहले सीएम से मिलें अखिलेश...

पूजन के बाद डिप्टी सीएम ने सभी को नवरात्र की शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि आज नवरात्रि का पहला दिन है मां विंध्यवासिनी का दर्शन का सौभाग्य प्राप्त हुआ है. इसी तरह मां विंध्यवासिनी सभी भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखें.

इससे पहले अष्टभुजा हैलीपैड पर डिप्टी सीएम का हेलीकाॅप्टर उतरा. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के साथ स्थानीय विधायक रत्नाकर मिश्रा पूर्व राज्य मंत्री और विधायक रमाशंकर सिंह पटेल के साथ जिले के आला अधिकारी और भाजपा और अपना दल एस के कार्यकर्ता मौजूद थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Apr 2, 2022, 6:21 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.