मिर्जापुर : कैबिनेट मंत्री आशीष पटेल (cabinet minister ashish patel) मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को खामियों को दूर करके दिसंबर तक कार्य पूरा करने का निर्देश दिया. लापरवाही देख नाराज मंत्री ने चेतावनी देते हुए कहा कि ठीक से काम कराओ नहीं तो सस्पेंड हो जाओगे.
योगी सरकार में प्राविधिक शिक्षा उपभोक्ता संरक्षण एवं बाट माप मंत्री आशीष पटेल रविवार को मिर्जापुर पहुंचे. उन्होंने बथुआ स्थित पॉलिटेक्निक कॉलेज परिसर (polytechnic college campus) में बन रहे निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान अर्धनिर्मित पिलर को देख जानकारी मांगी. संतोषजनक उत्तर न मिलने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को फटकार भी लगायी. इस दौरान उनके साथ निर्माणाधीन इंजीनियरिंग कॉलेज का मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस भी थे.
निर्माण के दौरान खामियों को देखकर कार्यदायी संस्था के प्रोजेक्ट मैनेजर को फटकार लगाते हुए मंत्री ने कहा कि कार्य गुणवत्तापूर्ण के साथ पूरा किया जाए. लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी. वह यहीं नहीं रुके, मंत्री ने पूरे निरीक्षण के दौरान कई बार उन्हें फटकार लगाई. मंत्री ने यहां तक कह दिया कि ठीक से काम नहीं करोगे तो सस्पेंड हो जाओगे. सरकार जो कार्रवाई करेगी. उसके जिम्मेदार आप खुद होंगे. कहा कि अगली बार जब विजिट करने आऊंगा तो कोई कमी नहीं रहनी चाहिए.
निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के कर्मचारियों ने बताया कि कुछ अक्टूबर और कुछ दिसंबर में तैयार कर दिया जाएगा. मंत्री आशीष पटेल में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि इंजरिंग कॉलेज मिर्जापुर के लिए सौगात है. कई सालों से काम रुका हुआ था. योगी सरकार करा रही है. जल्द ही पूरा करा कर पढ़ाई शुरू करा दी जाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी कमियां है, उसको निर्देशित किया गया है कि जल्द पूरा कर लें.
अगली बार जब जांच या निरीक्षण करने आए तो कोई कमियां ना मिले. कमियां पाए जाने पर योगी सरकार कार्रवाई करेगी. गौरतलब है कि इस इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण 2005 से किया जा रहा है. इस बीच कई सरकारें बनीं लेकिन अभी तक काम पूरा नहीं हो पाया है. योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल में उम्मीद लगायी जा रही है कि इंजीनियरिंग कॉलेज का निर्माण पूरा हो जाएगा.
यह भी पढ़ें : भाजपा सांसद वरुण गांधी ने फिर साधा केंद्र सरकार पर निशाना, कहा- रेलवे में पद समाप्त करना निजीकरण की तरफ बढ़ता कदम