मिर्जापुरः बहुजन समाज पार्टी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले होने वाले पंचायत चुनाव में पूरी दमदारी से उतरेगी. पंचायत चुनाव में मिर्जापुर मंडल में जीत दिलाने के लिए जिम्मेदारी राज्यसभा सांसद अशोक सिद्धार्थ को दिया गया है. मिर्जापुर मंडल में एक दिवसीय कार्यकर्ता समीक्षा बैठक में पहुंचे राज्यसभा सांसद अशोक कुमार सिद्धार्थ ने पंचायत चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं में बिगुल फूंका. कहा कि आने वाले पंचायत चुनाव और विधानसभा चुनाव में मजबूती से मैदान में उतरना है सभी कार्यकर्ता अभी से चुनाव में लग जाएं.
पंचायत चुनाव में मजबूती से लड़ेगी बसपा
घनश्याम वाटिका में आयोजित कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में पहुंचे बसपा राज्य सभा सांसद अशोक कुमार सिद्धार्थ ने कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. उन्होंने पार्टी के पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. उन्होंने कहा जिस तरह से 2017 विधानसभा चुनाव के पहले पंचायत चुनाव में बहुजन समाज पार्टी ने अपना पूरे प्रदेश में परचम लहराया था उसी तरह से इस पंचायत चुनाव में भी बहुजन समाज पार्टी पूरी ताकत से लड़ने जा रही है. उन्होंने कहा भरोसा है अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं पर पूरे प्रदेश में बहुजन समाज पार्टी एक नंबर की पार्टी बनकर इस पंचायत में उभरेगी.
बसपा में मंथन
बसपा सुप्रीमो मायावती ने पंचायत चुनाव और आने वाले 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी में संगठन को मजबूत करने को लेकर फेरबदल शुरू कर दिया है. वहीं कार्यकर्ता पूरे जोश के साथ पंचायत चुनाव में जी जान से मेहनत करने के लिए उतर रहे हैं. मिर्जापुर पंचायत चुनाव में सभी सीटों पर बहुजन समाज पार्टी प्रत्याशियों को उतारने जा रही है. ग्राम प्रधान से लेकर जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर बसपा का कब्जा हो इसको लेकर मंथन किया जा रहा है.
यह भी पढ़ेंः-कासगंज सिपाही हत्याकांड का मुख्य आरोपी मोती मुठभेड़ में ढेर
कार्यकाल याद करा रहे कार्यकर्ता
बसपा जिला अध्यक्ष राज कुमार भारती ने बताया कि बसपा राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती का निर्देश है कि पंचायत चुनाव के साथ विधानसभा चुनाव में संगठन को मजबूत करने का साथ ही पंचायत चुनाव में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत, जिला पंचायत सदस्य, ब्लाक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष सभी सीटों पर बसपा का कब्जा हो जिसको लेकर हम लोग मजबूती से कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर रहे हैं. जनता के बीच में जाकर बहन मायावती के कार्यकाल को याद दिलाया जा रहा है.