मिर्जापुर: शिक्षा विभाग में चर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण में अनामिक नाम से महिला ने कासगंज, मैनपुरी, फर्रुखाबाद, बागपत, अमेठी, गोंडा, सुल्तानपुर, जौनपुर के साथ मिर्जापुर में भी आवेदन किया था. इसको लेकर अब जिले के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के सभी स्टाफ के शैक्षिक प्रमाण-पत्रों की जांच कराई जाएगी.
बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह के अनुसार अनामिका शुक्ला नाम की महिला ने मिर्जापुर में 2017 में आवेदन किया, लेकिन चयन नहीं हुआ था, न ही कोई भुगतान किया गया है. फिर भी सभी कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के स्टाफ की शैक्षणिक जांच की जाएगी. यदि किसी में कोई कमियां पाई जाती है तो कार्रवाई की जाएगी.
जिले में शासन का निर्देश मिलने के बाद अब बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा जिले स्थित सभी कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कार्यरत स्टाफ के शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र का सत्यापन करवाया जा रहा है. यह जानकारी बेसिक शिक्षा विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई है. बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह के मुताबिक शासन के आदेश के बाद जांच की जा रही है.
बीएसए का कहना है कि चर्चित अनामिका शुक्ला नाम की महिला ने 2017 में मिर्जापुर से आवेदन किया था, लेकिन उसका चयन नहीं हुआ था और न ही कोई भी भुगतान इसको लेकर किया गया है. साथ ही नियुक्ति को लेकर कोई शिकायत भी नहीं आई है. फिर भी सभी की शैक्षणिक प्रमाण पत्रों की जांच कराई जा रही है. फिलहाल अनामिका शुक्ला नाम से कस्तूरबा गांधी विद्यालय में कोई कार्यरत नहीं है.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: नट समाज के लोगों की बदली जिंदगी, मनरेगा के तहत काम मिला