मिर्जापुर: जिले के विंध्याचल थाना क्षेत्र के शिवपुर रामगया घाट पर मंगलवार को सवारियों से भरी नाव गंगा नदी अचानक पलट गई. बताया जा रहा है सुबह रामगयाघाट शिवपुर से गंगा नदी के उस पार 18 लोग नाव में सवार होकर मटर की फली तोड़ने जा रहे थे. तभी नदी में अचानक नाव पलट गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. मौके पर पहुंची स्टीमर और स्थानीय गोताखोर की मदद से सभी को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. आनन-फानन में सभी को विंध्याचल सामुदायिक अस्पताल लाया गया. जहां 12 लोगों को इलाज किया गया. एक कि हालत गम्भीर है. बाकी को घर भेज दिया गया है. घटना की सूचना पर पहुंचे जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घटनास्थल का निरीक्षण कर घायलों से अस्पताल में मिलकर डॉक्टरों को बेहतर इलाज के लिए निर्देशित किया.
गंगा नदी में सवारियों से भरी नाव पलटी
विंध्याचल थाना क्षेत्र ताया जा रहा है सुबह रामगयाघाट शिवपुर से गंगा नदी के उस पार चार नाव में सवार होकर लोग मटर की फली तोड़ने जा रहे थे. तभी एक नदी में अचानक एक नाव पलट गई. जिससे अफरा-तफरी मच गई. तीन नाव पर सवार होकर सभी लोग गंगा के उस पार पहुंच गए. मगर छोटी नाव में बीच गंगा में अचानक पलट गई. नाव पलटने पर उसमें सवार सभी डूबने लगे. नाव डूबते देख वहां मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को फोन कर सूचना दी. मौके पर स्थानीय गोताखोर और पुलिस भी पहुंच गई. स्थानीय गोताखोरों और पुलिस की मदद से सभी 18 लोगों को गंगा नदी से सुरक्षित बाहर निकाल गया. आनन-फानन में एंबुलेंस से सभी को विंध्याचल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाकर भर्ती कराया कराया गया. वहीं एक की हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय अस्पताल भेज दिया गया है.
सीएम ने लिया संज्ञान
नाव डूबने की घटना पर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने वरिष्ठ अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य करने के निर्देश दिए हैं. साथ ही हर संभव मदद उपलब्ध कराने के लिए कहा है. जिसको लेकर जिला अधिकारी प्रवीण लक्षकार पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह के तहत जिले के आला अधिकारी घटनास्थल पर मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया. साथ ही घायलों से अस्पताल में मिलकर उनका हालचाल जाना.