मिर्जापुर/चंदौली : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जनपद की मंझवा विधानसभा सीट के प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा की. उन्होंने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा है. कहा इनकी सरकार में आजम खान, मुख्तार और अतीक दनदनाते थे. अब जेल में गुल्ली-डंडा खेल रहे हैं. उन्होंने कहा कि इनकी योगी सरकार ने संपत्ति भी जब्त कर ली है. मंत्री मुख्यमंत्री बनने के लिए लोग संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए शपथ लेते हैं, लेकिन अखिलेश ने आतंकवादी की रक्षा करने की शपथ ली थी. अखिलेश का दोस्त भी आतंकी ही होता है. वहीं, जेपी नड्डा ने चंदौली चकिया सीट से प्रत्याशी कैलाश आचार्य के समर्थन में जनसभा की.
मिर्जापुर के मंझवा विधानसभा सीट से निषाद पार्टी और बीजेपी अपना दल एस के गठबंधन लड़ रहे प्रत्याशी डॉ. विनोद के समर्थन में जनसभा की. भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सभी लोग शपथ लेते हैं संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए लेकिन अखिलेश यादव ने आतंकवादी की रक्षा करने के लिए शपथ ली थी. अखिलेश का दोस्त भी आतंकी ही होता है. आगे कहा कि गोलघर गोरखपुर मुंबई ट्रेन ब्लास्ट दिल्ली ब्लास्ट वाराणसी ब्लास्ट के आरोपियों के मुकदमे अखिलेश ने ही वापस लिए थे मुजफ्फरनगर के आरोपी को लखनऊ बुलाकर बिरयानी खिलाते थे.
वहीं, चंदौली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को चकिया सीट से प्रत्याशी कैलाश आचार्य के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया. कहा कि देश व प्रदेश भाजपा के शासनकाल में तेजी से विकास व तरक्की की सीढ़ियां चढ़ रहा है. योगी की अगुवाई में सूबे की सरकार ने अपराध नियंत्रण की दिशा में बड़ा परिवर्तन किया है. आज सरकार के खौफ के कारण अपराधी जेल के अंदर हैं. अखिलेश यादव पर निशाना साधते कहा कि अखिलेश यादव भक्षक हैं. जबकि योगी आदित्यनाथ इस प्रदेश के रक्षक हैं. जेपी नड्डा ने बताया कि जब वे स्वास्थ्य मंत्री थे तो यूपी में सिर्फ 14 मेडिकल कॉलेज थे. आज यूपी में 59 सरकारी क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज है.
चंदौली को बाबा किनाराम मेडिकल कालेज मिला. मोदी सरकार में ही मिला 5 साल में 11 यूनिवर्सिटी खोली गई. उत्तर प्रदेश को दो एम्स के अलावा आयुष यूनिवर्सिटी और मेडिकल यूनिवर्सिटी योगी आदित्यनाथ की के 5 साल के कार्यकाल में मिला. जबकि पूर्व की अखिलेश सरकार में यूपी में कट्टा बनाने की यूनिवर्सिटी और बम बनाने की फैक्ट्री खुलती रही है. अखिलेश यादव की सरकार में गड्ढा में सड़के होती थी. हमने हाईवे लिंकवे और एक्सप्रेसवे दिए. जेपी नड्डा ने कहा कि पिछली सरकार में यूपी में माफिया और गुंडाराज था. जबकि योगी की सरकार में माफियावाद और गुंडाराज समाप्त है. कहा कि प्रदेश में कानून का राज चाहिए तो योगी को चुनिए. कानून के बगैर सरकार चाहिए तो अखिलेश को चुनिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप