मिर्जापुर: लॉकडाउन के दौरान इंसानों के साथ जानवरों के लिए भी सरकार सहायता कर रही है. पशुओं को चारा के लिए कोई समस्या न हो इसके लिए जिले में मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह के नेतृत्व में भूसा बैंक का शुभारंभ किया गया है. हर ग्राम सभा से प्रधान ब्लाक में भूसा पहुंचा रहे हैं. यह भूसा बेसहारा मवेशियों समेत जिन पशुपालकों के पास भूसा नहीं है, उन्हें दिया जाएगा. इसके अलावा सभी चरही में पानी भरवाने के लिए प्रधानों को निर्देश दिए गए हैं, ताकि पशुओं को इस गर्मी में पानी की परेशानी न हो.
बेसहारा पशुओं के लिए जिले के सभी 12 ब्लॉकों में भूसा बैंक की स्थापना की गई है. इस भूसा बैंक का शुभारंभ सीडीओ अविनाश सिंह ने जमालपुर ब्लाक और नारायणपुर ब्लाक से किया है. इस भूसा बैंक में जिले के सभी 809 प्रधानों से सहायता ली जा रही है. कहा गया है कि आप स्वेच्छा से 5 क्विंटल भूसा ब्लाक में पहुंचाएं, जिससे बेसहारा पशुओं को लॉकडाउन में खाने की समस्या न हो पाए.
मुख्य विकास अधिकारी अविनाश सिंह ने कहा कि सभी ब्लाक के खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पशुओं की समस्या को देखते हुए खाने पीने को लेकर एक भूसा बैंक और जो चरही हैं उसमें पानी भरवाया जाए. यह कार्य प्रारंभ हो गया है. सभी ब्लाकों में भूसा पहुंच रहा है. प्रधान स्वेच्छा से 5 क्विंटल भूसा पहुंचा रहे हैं. इसके अलावा सभी 1668 चरही में पानी भरा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- मिर्जापुर: दोस्तों के साथ नहाने गए युवक की डुबने से हुई मौत