मिर्जापुर: जिले में भैरव अष्टमी मंगलवार को धूमधाम से मनाई गई. अष्टमी के दिन काल भैरव भगवान की विशेष पूजा की जाती है. उनकी पूजा में कई तरह की चीजें चढ़ाई जाती हैं. वहीं कुछ जगहों पर उन्हें मदिरा का भोग भी लगाया जाता है. ऐसा ही कुछ जिले के बेनी बाबू के गली वासलीगंज में प्राचीन शिव भैरव मंदिर में देखने को मिलता है. यहां भैरव प्रतिमा को मदिरा का सेवन कराया जाता है. यहां प्रतिमा को शराब का सेवन कराने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचते हैं.
बाबा काल भैरव करते हैं मदिरा का सेवन
बाबा काल भैरव अष्टमी के पावन पर्व पर नगर के सभी भैरव मंदिरों को आकर्षक तरीके से सजाया गया. मंदिरों को फूल मालाओं और झालरों से सजाया गया. वहीं वासलीगंज प्राचीन शिव मंदिर को भी फूल मालाओं से दिव्य श्रृंगार किया गया. यहां बाबा काल भैरव के दर्शन पूजन के लिए दूर-दूर से लोग आते हैं. मान्यता है कि भैरव अष्टमी के दिन जो भी बाबा का दर्शन पूजन करता है, बाबा उसकी सभी मनोकामना पूर्ण करते हैं.