मिर्ज़ापुर: मतदान के दौरान जमकर हुए पत्थरबाजी तोड़फोड़ और हंगामा करने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. पुलिस ने 11 नामजद, 80 अज्ञात लोगो के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए 5 लोगों को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई के तहत जेल भेज दिया है.
इसे भी पढ़ें:बोकारो से ऑक्सीजन की तीसरी खेप पहुंची वाराणसी
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, 26 अप्रैल को जनपद में हुए त्रिस्तरीय पंचायच चुनाव के दौरान थाना विन्ध्याचल क्षेत्र के घमहापुर पोलिंग बूथ पर वोटर लिस्ट को लेकर दो प्रत्याशियों के बीच विवाद हो गया था. सैकड़ों ग्रामीणों जमकर नारेबाजी करते हुए पत्थर बाजी करने लगे थे, जिससे एसडीएम की गाड़ी, सीओ की गाड़ी के साथ पोलिंग पार्टी की गाड़ियों को नुकसान पहुंचा था, उसी मामले में पुलिस ने 11 नामजद 80 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस ने सत्य प्रकाश बिन्द, अंशुमान प्रजापति, बजरंगी, अमर पासी और मुन्ना बिन्द को गिरफ्तार किया है, सभी घमहापुर थाना विन्ध्याचल के रहने वाले हैं.