मिर्जापुर: प्रदेश में संभावित 2021 के आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को 2022 विधानसभा चुनाव के सेमीफाइनल के तौर पर देखा जा रहा है. इसी कड़ी में अपना दल (एस) के प्रदेश अध्यक्ष जमुना प्रसाद सरोज प्रदेश के सभी जिलों का दौरा कर रहे हैं. सोमवार की देर शाम मिर्जापुर स्थित पार्टी कार्यालय में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओं की हौसला अफजाई की.
विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं, एनडीए घटक की सहमति से हमारे नेता का नाम आता है तो अपना दल से अनुप्रिया पटेल मुख्यमंत्री होंगी. वहीं, वैक्सीन को लेकर कहा कि विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं है, इसलिए कुछ न कुछ करते रहते हैं. वैक्सीन हमारे दक्ष वैज्ञानिकों और डॉक्टरों ने बनाई है. इसे सभी को लगवाना चाहिए.
अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष व प्रयागराज के सोरांव से विधायक जमुना प्रसाद सरोज पंचायत चुनाव में पार्टी को मजबूती से उतारने के लिए जगह-जगह बैठक कर रहे हैं. बैठक में आगामी पंचायत चुनाव को लेकर प्रत्याशियों के चयन का काम किया जा रहा है. वे तीन दिवसीय विंध्याचल मंडल के दौरे पर हैं. 5 दिसंबर को भदोही में कार्यकर्ताओं के साथ पंचायत चुनाव को लेकर बैठक करने पहुंचेंगे.
पंचायत चुनाव आगामी विधानसभा का सेमीफाइनल
आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश अध्यक्ष जमुना सरोज ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं और हमारी पार्टी अनुशासित पार्टी है. एनडीए से बाहर हम राग नहीं अलाप सकते हैं और न ही बाहर जा सकते हैं. एनडीए में कई घटक हैं. सब बैठकर आपस में तय करेंगे कि अगला मुख्यमंत्री कौन बनेगा. अगर हमारे नेता के नाम की सहमति बनती है तो अच्छी बात है.
विपक्ष के पास नहीं है कोई मुद्दा
उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन पर सियासत तेज हो गई है. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और उनके स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा के बयान आने के बाद अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष जमुना सरोज ने कहा कि विपक्ष को कुछ न कुछ मुद्दा चाहिए. इसलिए कुछ न कुछ करते रहते हैं.