मिर्जापुर: अपना दल के संस्थापक डॉ. सोनेलाल पटेल की 71वीं जयंती 2 जुलाई को 'स्वाभिमान दिवस' के तौर पर अपना दल (एस) कार्यकर्ता धूमधाम से मनायेंगे. इस बार कोरोना महामारी के चलते पार्टी ने लखनऊ की बजाय प्रदेश के हर जनपद में 'स्वाभिमान दिवस' मनाने का फैसला किया है. साथ ही पार्टी पदाधिकारियों द्वारा डॉ. सोनेलाल पटेल के पुराने मित्रों को सम्मानित भी किया जायेगा.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पार्टी के सभी पदाधिकारी जयंती समारोह में हिस्सा लेंगे. समारोह में जीवन भर संघर्ष करने वाले आदर्श डॉ. सोनेलाल पटेल के जीवन पर चर्चा होगी. इस दौरान शाम 4 बजे पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल फेसबुक लाइव के जरिये पार्टी के समस्त कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी. साथ ही अपने पिता डॉ. सोनेलाल पटेल के बताये रास्ते पर चलते हुये किसानों, शोषितों, वंचितों और पिछड़ों के उत्थान के लिए पार्टी द्वारा समय-समय पर सड़क से लेकर संसद तक उठाये गये महत्वपूर्ण विषयों से भी कार्यकर्ताओं और आम जनता को अवगत करायेंगी.
सोनेलाल की जयंती प्रति वर्ष लखनऊ या वाराणसी में धूमधाम से मनायी जाती रही है. लेकिन इस बार कोरोना महामारी की वजह से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुये प्रदेश के प्रत्येक जनपद में जोन स्तर पर जयंती समारोह मनाने का फैसला किया है. पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजेश पटेल का कहना है कि पार्टी इस बार सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए प्रत्येक जिले में जोन स्तर पर डॉ. सोनेलाल पटेल की जयंती समारोह मनायेगी. जिस जिले में पार्टी पदाधिकारी हैं, वह उसी जिले में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेगा. कार्यक्रम के अंत में शाम 4 बजे पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अनुप्रिया पटेल फेसबुक लाइव के जरिये कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगी.