मिर्जापुर: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मिर्जापुर में मंडल स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया.इस दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि अगर हमारी सरकार बनी तो हर महिलाओं को सम्मान में हर महीना एक हजार रुपये दिए जाएंगे. उन्होंने बीजेपी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सबसे पहले हमने बेरोजगारों को 500 रुपये प्रति महीना भत्ता देना शुरू किया था. अब भाजपा नकल करते हुए किसानों को छह हजार रुपये सालाना दे रही है, हम भी बेरोजगारों को साल में छह हजार दे रहे थे.
अखिलेश ने किया बड़ा एलान
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने में भले ही अभी एक साल बाकी हो मगर चुनावी सरगर्मियां अभी से तेज हो गई हैं. विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शनिवार को बड़ा एलान किया है. अखिलेश यादव ने मिर्जापुर के सबरी स्थित साईं गार्डन में चल रहे तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के समापन पर कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने घोषणा करते हुए कहा अगर अगले साल प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तो प्रदेश की हर एक महिला के खाते में 1,000 रुपये दिए जाएंगे.
भाजपा पर लगाया बड़ा आरोप
इस दौरान अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार की ईस्ट इंडिया कंपनी से तुलना की और सपा की योजनाओं की चोरी कर नाम बदलने का आरोप भी लगाया. यह बातें उन्होंने प्रशिक्षण शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहीं. यह बातें कार्यकर्ताओं ने प्रशिक्षण शिविर खत्म होने के बाद मीडिया से बातें शेयर की हैं.
अखिलेश बोले- 2022 के लिए एक-एक कार्यकर्ताओं को जी-जान से जुटना होगा
तीन दिवसीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में समापन के दिन पूर्व सीएम ने कहा कि वोट हमारा और काम हमारा ज्यादा है. ऐसे में कार्यकर्ता जैसे प्रधानी का चुनाव लड़ते हैं और 90 प्रतिशत वोट डलवाते हैं, उसी तरह विधानसभा का चुनाव लड़ना होगा. तभी हम 2022 में भाजपा का मुकाबला कर अपनी सरकार बना सकेंगे. अखिलेश ने कहा, इसके लिए सभी को मिलकर काम करना होगा. आने वाले समय में यूपी की लड़ाई बड़ी है. यूपी की लड़ाई बिहार और बंगाल से भी ज्यादा खतरनाक तरीके से भाजपा लड़ेगी. बंगाल चुनाव खत्म होने के बाद भाजपा पूरी तरह से यूपी पर फोकस करेगी. उन्होंने कहा अब एक-एक कार्यकर्ताओं को जी-जान से जुट जाना चाहिए तभी हम 2022 में जीत पाएंगे.
जिले में चल रहे तीन दिवसीय मंडल स्तरीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर में भाग लेने के लिए पूर्व सीएम अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर मिर्जापुर पहुंचे थे. इस शिविर में 12 विधानसभाओं से कई कार्यकर्ता पहुंचे थे.