ETV Bharat / state

मिर्जापुर : जहर खिलाकर चार लोगों की निर्मम हत्या का आरोपी 16 वर्ष बाद गुजरात से गिरफ्तार - 16 वर्ष बाद गुजरात से गिरफ्तार

मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. जहर खिलाकर चार लोगों की निर्मम हत्या करने के आरोपी को 16 साल के बाद गुजरात से मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी नाम बदलकर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा था.

etv bharat
जहर खिलाकर चार लोगों की निर्मम हत्या का आरोपी 16 वर्ष बाद गुजरात से गिरफ्तार
author img

By

Published : May 25, 2022, 6:30 PM IST

मिर्जापुर : जहर खिलाकर चार लोगों की निर्मम हत्या करने के आरोपी को 16 साल के बाद गुजरात से मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वहां नाम बदल कर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा था. आरोपी कभी-कभी मिर्जापुर वाराणसी में भी आकर रहता था.

मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 16 वर्षों से हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मिलकर इस आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल, गिरफ्तार पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा के खिलाफ शहर कोतवाली इलाके के रमईपट्टी में चार लोगों को जहर खिलाकर निर्मम हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा 14.11.2006 को दर्ज हुआ था. आरोपी तब से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले पांच हजार का इनाम घोषित किया था लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया था.

इसे भी पढ़े-दावत खाने गए युवक को रास्ते में मिल गए बदमाश, जान से धोना पड़ा हाथ

पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 मई 2022 को पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा जो कि नाम बदलकर राजू विश्वकर्मा नाम से गुजरात के सूरत शहर में रह रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद आरोपी को गुजरात से लाकर उसके मूल निवास स्थान ग्राम खजुरी देहात कोतवाली मिर्जापुर में पहचान व सत्यापन कराकर जेल भेज दिया गया.

जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार किया है. बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए बताया कि 16 वर्षों पहले हत्या के अभियोग में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी पर 04 व्यक्तियों की जहर खिलाकर निर्मम हत्या के मामले में 14.11.2006 मुकदमा हुआ था. इसमें राधेश्याम ,राजेंद्र ,संतोष और लक्ष्मी की मौत हुई थी. आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा था. आरोपी गुजरात में अपना नाम राजू रखकर रह रहा था. वहां वह मंदिर में काम का निर्माण किया करता था. कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मिर्जापुर : जहर खिलाकर चार लोगों की निर्मम हत्या करने के आरोपी को 16 साल के बाद गुजरात से मिर्जापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी वहां नाम बदल कर रह रहा था. पुलिस ने आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा था. आरोपी कभी-कभी मिर्जापुर वाराणसी में भी आकर रहता था.

मिर्जापुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. 16 वर्षों से हत्या के मामले में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. शहर कोतवाली पुलिस व स्वाट, एसओजी, सर्विलांस की संयुक्त टीम ने मिलकर इस आरोपी को पकड़ने में सफलता हासिल की है. दरअसल, गिरफ्तार पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा के खिलाफ शहर कोतवाली इलाके के रमईपट्टी में चार लोगों को जहर खिलाकर निर्मम हत्या करने का मुकदमा दर्ज किया गया था. यह मुकदमा 14.11.2006 को दर्ज हुआ था. आरोपी तब से फरार था और पुलिस उसकी तलाश में जुटी था. गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने पहले पांच हजार का इनाम घोषित किया था लेकिन बाद में उसे बढ़ाकर 50 कर दिया गया था.

इसे भी पढ़े-दावत खाने गए युवक को रास्ते में मिल गए बदमाश, जान से धोना पड़ा हाथ

पुलिस की संयुक्त टीम ने 24 मई 2022 को पप्पू उर्फ ओमप्रकाश विश्वकर्मा जो कि नाम बदलकर राजू विश्वकर्मा नाम से गुजरात के सूरत शहर में रह रहा था. उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद आरोपी को गुजरात से लाकर उसके मूल निवास स्थान ग्राम खजुरी देहात कोतवाली मिर्जापुर में पहचान व सत्यापन कराकर जेल भेज दिया गया.

जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने गुजरात से आरोपी को गिरफ्तार किया है. बुधवार को अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा ने पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में खुलासा करते हुए बताया कि 16 वर्षों पहले हत्या के अभियोग में फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया गया है. इस आरोपी पर 04 व्यक्तियों की जहर खिलाकर निर्मम हत्या के मामले में 14.11.2006 मुकदमा हुआ था. इसमें राधेश्याम ,राजेंद्र ,संतोष और लक्ष्मी की मौत हुई थी. आरोपी पर 50 हजार का इनाम रखा था. आरोपी गुजरात में अपना नाम राजू रखकर रह रहा था. वहां वह मंदिर में काम का निर्माण किया करता था. कड़ी मशक्कत के बाद आरोपी पुलिस के हाथ लगा. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.