मिर्जापुर: जिले में सोमवार को भीषण हादसे हो गये. दाह संस्कार करने जा रही ट्रैक्टर-ट्राली को एक डंपर ने टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर में सवार 2 लोगों की मौत हो गयी. वहीं, एक की हालत गंभीर है. हादसे के बाद डंपर चालक मौके से फरार हो गया. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस आरोपी चालक की तलाश कर रही है. वहीं लखनऊ के बाबू बनारसी दास थाना क्षेत्र में गोरखपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस ट्रैक्टर भिड़ गई. इसमें बस में सवार 12 लोग घायल हो गए. घायलों में की हालत गंभीर है.
मिर्जापुर सड़क हादसाः हादसे में घायल लोगों ने बताया कि राजगढ़ थाना क्षेत्र के रैकरी गांव की एक महिला की मौत हो गई थी. वो लोग ट्रैक्टर-ट्राली से शव के दाह संस्कार के लिए मिर्जापुर जा रहे थे. इसी दौरान मिर्जापुर सोनभद्र मार्ग पर कुदरूप गांव के पास तेज रफ्तार डंपर ने पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतना जबरदस्त थी कि ट्राली में सवार सुभाष और सीता राम की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं अवधेश गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके अलावा कुछ अन्य लोग मामूली रूप से भी घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी मड़िहान ले जाया गया. यहां अवधेश की हालत गंभीर देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मंडलीय अस्पताल रेफर कर दिया.
इस बीच आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी. हादसे की सूचना पर राजगढ़ और मड़िहान थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और समझा-बुझाकर जाम खत्म कराया. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इसके बाद दाह संस्कार के लिए मृतक महिला का शव दूसरे वाहन से मिर्जापुर भेजा गया.
लखनऊ में सड़क हादसाः राजधानी के बीबीडी थाना क्षेत्र में गोरखपुर से जयपुर जा रही डबल डेकर बस और ट्रैक्टर की आपस में भिड़ंत हो गई. हादसा अयोध्या रोड पर अनोरा कला पुल की पर हुआ. वहां डबल डेकर बस बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस सड़क दुर्घटना में 12 लोग घायल हो गए. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस सभी घायलों को उपचार के लिए लोहिया अस्पताल ले गयी. यहां डॉक्टरों ने दो की हालत नाजुक देखते हुए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया.
डीसीपी पूर्वी हृदेश कुमार ने बताया कि हादसा सोमवार रात को करीब 9.30 बजे हुआ था. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. जहां दो लोगों की हालत नाजुक बनी हुई है. बस सवारियां लेकर गोरखपुर से जयपुर जा रही थी.
ये भी पढ़ेंः Lucknow News : शहीद पथ पर बंद हुए टेंपो, ई रिक्शा, अब चलेंगी 44 अतिरिक्त सिटी बसें