मिर्जापुर : किसान के एक बेटे का सात समुंदर पार पोलैंड के मिलिट्री यूनिवर्सिटी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है. जिले के लाल के चयनित होने से जनपद वासियों में खुशी की लहर है. वहीं बचपन से ही मेधावी अभिषेक की रुचि भौतिक विज्ञान के सूत्रों में रहता था. आज पौलेंड के ख्यातिलब्ध विद्वानों ने अभिषेक की प्रतिभा को परख लिया.
पोलैंड के मिलिट्री यूनिवर्सिटी में हुआ चयन
डॉ अभिषेक कुमार सिंह मिर्जापुर के अदलहाट क्षेत्र के नियामतपुर गांव के रहने वाले किसान धीरेंद्र कुमार के बेटे हैं. आज इनका चयन देश से हजारों किलोमीटर दूर पोलैंड के मिलिट्री यूनिवसिर्टी में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर हुआ है. जिले के लाल का चयन होने से जनपद के लोग काफी गर्व महसूस कर रहे हैं. जानकारी के अनुसार बचपन से ही अभिषेक की रुचि फिजिक्स में रही. जिसका परिणाम ये हुआ कि आज उनका चयन पोलैंड के मिलिट्री यूनिवर्सिटी में हुआ है. मैटेरियल एवं हाइड्रोजन तकनीकी विभाग मिलिट्री यूनिवर्सिटी ने अभिषेक की प्रतिभा को पहचान कर ये नियुक्ति दी है.
अभिषेक की शिक्षा-दीक्षा
अभिषेक ने प्रारंभिक शिक्षा राष्ट्रीय इंटर कॉलेज शेरपुर से की. हाईस्कूल 2006 व इंटर की परीक्षा 2008 में पूरी करने के बाद काशी हिंदू विश्वविद्यालय से 2012 में बीएससी (फिजिक्स) ऑनर्स से पूरा किया. इसके बाद जैम की परीक्षा पास करने के बाद आईआईटी मुंबई से एमएससी और पीएचडी पूरा करने के बाद वो कनाडा चले गये. वहां 2020 में शोध कार्य पूरा करने के दौरान उनके द्वारा किये गये विशेष शोधकार्य ने सभी को प्रभावित किया. आप को बता दें कि किसान धीरेंद्र कुमार सिंह के बेटे अभिषेक पटेल तीन भाइयों में सबसे छोटे हैं. इनकी मां एएनएम के पद पर कार्यरत हैं. अभिषेक के बाबा स्व. यदुनाथ सिंह चुनार विधानसभा के पूर्व विधायक रहे चुके हैं.