मिर्जापुर : जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव से पहले बीजेपी को तगड़ा झटका लगा है. मड़िहान इलाक़े के पटेहरा कला वार्ड एक से बीजेपी के टिकट से जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीतीं सुनीता सरोज ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ले ली है. लखनऊ में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव से मिलकर समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली. पंचायत चुनाव में बीजेपी के 4 जिला पंचायत सदस्य जीते थे.
जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के घोषणा के बाद से ही जिले में राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. अधिकांश जिलों में कई पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है. मगर मिर्जापुर में अभी किसी भी पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद की घोषणा नहीं की है. इसके पहले ही जीते हुए जिला पंचायत सदस्य अपनी पार्टियां छोड़ दूसरी पार्टियों की सदस्यता लेने लगे हैं.
यह भी पढे़ं : नवीन सब्जी मंडी में दुर्व्यवस्था का अंबार, अधिकारी टेंडर न होने का रो रहे हैं रोना
ताजा मामला मिर्जापुर के पटेहरा वार्ड एक से भारतीय जनता पार्टी के टिकट पर जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीती सुनीता सरोज का है. उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली है. मंगलवार को लखनऊ में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई. माना जा रहा है जिला पंचायत अध्यक्ष पद समाजवादी पार्टी की ओर से सुनीता सरोज प्रबल दावेदारी कर सकती हैं. वहीं, सूत्रों के मानें तो बसपा से जीते जिला पंचायत सदस्य राजू कनौजिया ने बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली है. हालांकि बीजेपी वाले इस मामले में कुछ भी बोलने को तैयार नहीं है. माना जा रहा है बीजेपी से राजू कनौजिया और सपा से सुनीता सरोज जिला पंचायत अध्यक्ष पद के प्रत्यासी हो सकते हैं.
जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के लिए अपर मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने सूचना जारी कर दी है. सूचना के मुताबिक 15 जून से तीन जुलाई तक चुनाव होना है. इसके लिए कार्यक्रम भी घोषित कर दिए गए है. निर्वाचन कार्यक्रम की घोषणा के बाद जिले में एक बार फिर चुनावी सरगर्मीया तेज हो गई है. इस दौड़ में सत्ताधारी दल अभी पीछे चल रहा है. अन्य दल पहले से ही अपनी गतिविधि तेज किए हुए हैं. भारतीय जनता पार्टी सीटों के आंकड़े में पिछड़ने के बाद दूसरे सदस्यों पर निगाह जमाए हुए हैं.
मिर्जापुर जिला पंचायत में कुल 44 सदस्य निर्वाचित हुए हैं. समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रवक्ता अशोक सिंह मुन्ना के मुताबिक 18 सपा से जीते हुए हैं. इनमें एक और सदस्य के जुड़ जाने से यह संख्या 19 हो गई है. भारतीय जनता पार्टी के चार प्रत्याशी जीते थे. एक सपा जॉइन करने की वजह से अब पार्टी के पास 3 सदस्य बचे हैं. भारतीय जनता पार्टी के सहयोगी अपना दल (एस) के चार प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य है. बसपा के चार और कांग्रेस के तीन जिला पंचायत सदस्य हैं. 11 निर्दलीय प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य का चुनाव जीता है. यह निर्दलीय प्रत्याशी जिसे चाहेंगे, वही पार्टी जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर अपना कब्जा जमा पाएगा.