ETV Bharat / state

विशाखापट्टनम से गाजियाबाद जा रहा डेढ़ करोड़ का गांजा बरामद, 3 तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर के कटका पड़ाव के पास से 8 कुंतल गांजा बरामद किया गया. गांजे के साथ तीन अंतर प्रांतीय तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद गांजे की कीमत करीब डेढ़ करोड़ आंकी गई है.

8 कुंतल गांजे के साथ तीन गिरफ्तार.
8 कुंतल गांजे के साथ तीन गिरफ्तार.
author img

By

Published : Jul 8, 2021, 9:08 PM IST

मिर्जापुर: जिले की कछवां पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने गुरुवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया. साथ ही गांजा तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शातिर, डीसीएम वाहन में लदे आम के फलों के नीचे गांजे की खेप छिपाकर विशाखापट्टनम से गाजियाबाद ले जा रहे थे.

8 कुंतल गांजा बरामद

कछवां थाना पुलिस और स्वाट टीम प्रभारी ने बीती रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कटका पड़ाव स्थित गुरु नानक ढाबा के पास से करीब 8 कुंतल गांजा बरामद किया है. बकौल, तस्कर उक्त वाहन विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से गाजियाबाद जा रहा था. पुलिस के अनुसार, मुखबिर ने इंगित किया था कि वाराणसी की ओर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ से लदी डीसीएम गाड़ी आ रही है. सूचना पर पुलिस ने कटका पड़ाव स्थित गुरु नानक ढाबा के पास डीसीएम को रोका. वाहन में अमेठी निवासी मोतीलाल, साहब प्रसाद और रमेश महतो (बिहार) सवार थे. वाहन की चेकिंग की गई तो कैरेटों में आम के फल भरे हुए थे. उसके नीचे 31 बोरियों में 8 कुंतल गांजा छिपाकर रखा गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-ओडिशा: दिल्ली जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर लदे ट्रक से 1.1 करोड़ रुपये का गांजा बरामद

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी सफलता के लिए कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

मिर्जापुर: जिले की कछवां पुलिस, स्वाट और एसओजी टीम ने गुरुवार को करीब डेढ़ करोड़ रुपये कीमत का गांजा बरामद किया गया. साथ ही गांजा तस्करी में शामिल तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. शातिर, डीसीएम वाहन में लदे आम के फलों के नीचे गांजे की खेप छिपाकर विशाखापट्टनम से गाजियाबाद ले जा रहे थे.

8 कुंतल गांजा बरामद

कछवां थाना पुलिस और स्वाट टीम प्रभारी ने बीती रात मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर कटका पड़ाव स्थित गुरु नानक ढाबा के पास से करीब 8 कुंतल गांजा बरामद किया है. बकौल, तस्कर उक्त वाहन विशाखापट्टनम (आंध्र प्रदेश) से गाजियाबाद जा रहा था. पुलिस के अनुसार, मुखबिर ने इंगित किया था कि वाराणसी की ओर से भारी मात्रा में मादक पदार्थ से लदी डीसीएम गाड़ी आ रही है. सूचना पर पुलिस ने कटका पड़ाव स्थित गुरु नानक ढाबा के पास डीसीएम को रोका. वाहन में अमेठी निवासी मोतीलाल, साहब प्रसाद और रमेश महतो (बिहार) सवार थे. वाहन की चेकिंग की गई तो कैरेटों में आम के फल भरे हुए थे. उसके नीचे 31 बोरियों में 8 कुंतल गांजा छिपाकर रखा गया था, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये बताई जा रही है.

इसे भी पढ़ें-ओडिशा: दिल्ली जा रहे ऑक्सीजन सिलेंडर लदे ट्रक से 1.1 करोड़ रुपये का गांजा बरामद

पुलिस अधीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि तस्करों के अन्य साथियों की तलाश की जा रही है. पूछताछ के बाद तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया. पुलिस अधीक्षक ने इस बड़ी सफलता के लिए कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.