मिर्जापुरः जिले में शुक्रवार को तेज हवाओं के साथ हुई बारिश और ओलावृष्टि ने जमकर कहर ढाया है. वहीं जिले के कई क्षेत्रों में बारिश के कारण 6 लोगों की मौत और कई घायल हो गए. साथ ही विंध्याचल थाना क्षेत्र के गया घाट में तेज आंधी से गंगा नदी में एक नाव पलट गई, जिसकी वजह से नाव पर सवार महिला की डूबकर मौत हो गई. स्थानीय लोगों ने महिला के शव को बाहर निकाला.
बारिश के कारण जिले में 6 की मौत
जिले के थाना विंध्याचल क्षेत्र अंतर्गत गया घाट शिवपुर की रहने वाली चमेली देवी(53) खेती करने नाव से गंगा उस पार गई थी. घर के सदस्यों के साथ वापस लौटते समय नाव तूफान की चपेट में आकर पलट गई, जिससे चमेली देवी डूब गई और नाव पर सवार सभी लोग तैर कर बाहर आ गए. घर के सदस्यों ने महिला को बाहर निकाला और अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
भारी बारिस और आंधी के कारण जिले के थाना कोतवाली देहात क्षेत्र अंतर्गत सिरसी गहरवार की काजल(8) के सिर पर झोपड़ी गिर जाने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई.
तेज बारिश और तूफान के कारण जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र अंतर्गत गंगा देवी(75) के ऊपर आम का पेड़ व कटहल का पेड़ गिर जाने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं उसकी बहु सुनीता व लड़के को हल्की चोटें आई.
लालगंज थाना क्षेत्र के धसड़ा गांव में शुक्रवार को बारिश आंधी से अम्बिका पाल का कच्चा मकान गिरने से 70 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई. वहीं बल्लू पाल(22) दिवार के नीचे दबने से घायल हो गया.
जिगना थाना क्षेत्र के ग्राम गौरा में आधी-पानी से महुवा का पेड़ 26 वर्षीय राजेश यादव के छप्पर पर गिर जाने से उसमें दबकर उसकी मृत्यु हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
थाना हलिया क्षेत्र अंतर्गत ग्राम परसिया मुड़पेली गांव के 50 वर्षीय जग्गी के ऊपर आकाशीय बिजली गिर गई, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
इसे भी पढ़ें- वाराणसी में देर रात हुई अचानक बारिश से लोग हुए परेशान