मिर्जापुर: जिले में शुक्रवार को 46 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. इन मरीजों में 11 बाल सुधार गृह के, 2 अस्थाई जेल चुनार के, 2 सिटी कोतवाली के हैं. जिले में पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा 1024 तक पहुंच गया है.
मिर्जापुर में कोरोना के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. जिसके मद्देनजर जिला प्रशासन लगातार हजारों सैंपलिंग करा रहा है. जिले में अब तक 29,319 संदिग्धों के सैंपल लिए जा चुके हैं, जिसमें से 27,938 लोगों की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है. शुक्रवार को आए 1274 रिपोर्टों में 46 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई.
सीएमओ डॉ. ओपी तिवारी ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों में 11 मरीज बाल सुधार गृह के हैं, इसमें 10 बच्चे हैं. 2 अस्थाई जेल चुनार, दो शहर कोतवाली व जनपद के 31 मरीज अन्य विभिन्न क्षेत्रों से पाए गए हैं. जिले में मरीजों की संख्या के 1024 पहुंच चुकी है, जिसमें से 437 एक्टिव केस हैं.
वहीं 571 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 16 मरीजों की कोरोना के चलते मौत हो चुकी है. शुक्रवार को 1,423 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 1065 लोगों का एंटीजन टेस्ट किया गया. शुक्रवार को ही कुल 122 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं.