मिर्जापुर: हलिया थाना (Halia Thana) की बाणसागर नहर (Mirzapur Bansagar Canal) में गुरुवार को स्नान करते समय बालक सहित 2 लोग डूब गए. काफी मशक्कत के बाद दोनों को नहर से निकाला गया. लेकिन, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. मौत की सूचना पर दोनों परिवारों में कोहराम मच गया.
बता दें कि घटना हलिया थाना क्षेत्र की है. जहां गुरुवार को अमन दूबे (19) फुलवारी गांव का और त्रिदेव (8) हलिया गजरिया गांव एक साथ बाणसागर नहर (Mirzapur Bansagar Canal) में स्नान करने गए थे. जहां नहाते समय दोनों गहरे पानी में डूब गए. नहर में डूबने पर स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को बाणसागर नहर से बाहर निकलवाया. पुलिस ने दोनों को स्थानीय समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया. मौत की सूचना पर दोनों ही परिवारों में कोहराम मच गया.
हलिया पुलिस के मुताबिक बाणसागर नहर में डूबने से बालक समेत 2 लोगों की मौत हुई है. दोनों ही अपने माता पिता के इकलोते पुत्र थे. कड़ी मशक्कत के बाद दोनों लोगों के शवों को बाणसागर नहर से बाहर निकाला गया है. फिलहाल बालक समेत दोनों का शव को पुलिस ने पोस्टमार्ट के लिए भेज दिया है.