मिर्जापुर: जनपद में कोरोना के 138 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 98 संक्रमित जिला कारगार में पाए गए हैं. इन नए आंकड़ों के साथ जनपद में कोरोना संक्रमितों की संख्या 746 पहुंच गई है. वहीं जिला कारागार में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 182 हो गई है.
जिले में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. कोरोना अब जिला कारागार तक पहुंच गया है. तीन दिन से जिला कारागार में मिल रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या 182 पहुंच गई है. गुरुवार को जनपद में कोराना के 138 नए मामले सामने आए, जिनमें से 98 संक्रमित जिला कारगार में पाए गए हैं. इसके साथ ही जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 746 पहुंच गई है. बता दें कि गुरुवार को 866 लोगों की जांच रिपोर्ट आई है, इनमें 138 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है.
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक जिले में 412 एक्टिव केस हैं. इसके साथ ही 322 लोग कोरोना को हराकर स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. वहीं कोरोना ने जिले के 12 लोगों की जान ले ली है. जिला कारागार में तीन दिनों में 680 लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे. इनमें 182 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. इसमें डिप्टी जेलर, 7 बंदी रक्षक समेत 182 बंदी भी शामिल हैं.
जेल अधीक्षक अनिल राय ने बताया कि जेल में कुल 671 बंदी और 55 कर्मचारी हैं. सभी का टेस्ट हो चुका है. इसमें अब तक डिप्टी जेलर समेत 182 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं. पॉजिटिव बंदियों को तीन बैरकों में रखकर इलाज किया जा रहा है. कर्मचारियों के परिजनों की रिपोर्ट निगेटिव आई है.
बताया जा रहा है कि जिले में अब तक कुल 20,255 सैंपल लिए गए हैं, जिसमें से 17,676 की रिपोर्ट आ चुकी है. कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 746 पहुंच चुकी है. इसमें से 322 पूर्व संक्रमित स्वस्थ्य होकर घर जा चुके हैं. फिलहाल जनपद में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 412 है. वहीं 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है.