मिर्जापुरः कुंभ मेले से लौटते समय श्रद्धालुओं से भरी गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई. जिसमें करीब 12 लोग घायल हो गए. घायलों में चार की हालत नाजुक बनी हुई है. गंभीर रूप से घायलों को वाराणसी के ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया है. जबकि बाकी का मंडलीय अस्पताल में इलाज चल रहा है.
जानकारी के अनुसार, कोतवाली थाना क्षेत्र के बरकछा पहाड़ी पर तेज रफ़्तार सवारियों से भरा महिंद्रा जीप बरकछा पहाड़ी के पास प्रयागराज कुम्भ से स्नान करके वापस लौट रहे बैगन कार को टक्कर मार दिया. जिसमें एक ही परिवार के बच्चे महिला समेत छह लोग घायल हो गए.
स्थानीय लोगों और पुलिस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया.जिसमें तीन की हालत नाजुकहोने के कारण वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं सवारी गाड़ी से भी पांच लोगों को घायल बताया जा रहा है. सभी का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है.