मिर्जापुर: जिले में अवैध परिवहन व ओवरलोड पर अंकुश लगाने के लिए खनन विभाग लगातार अभियान चला रहा है. इसके बाद भी रात में अवैध खनन के काले कारनामे धड़ल्ले से चल रहे हैं. ऐसे मामलों की शिकायत को लेकर शनिवार रात और रविवार की सुबह सघन अभियान चलाकर खनन विभाग ने 9 गाड़ियां अवैध बिना परमिट और एक ओवरलोड गाड़ी पकड़ी हैं. इन गाड़ियों से एक बार अवैध खनन के चलते करीब 4 लाख का सरकार को राजस्व का नुकसान बताया जा रहा है.
दरअसल चुनार देहात कोतवाली और कटरा कोतवाली में सभी ट्रकों को बंद कराया गया है. पिछले सप्ताह भी 17 गाड़ियों को बिना परमिट और ओवरलोड में पकड़कर सीज किया गया था. जनपद में खनन क्षेत्र सबसे ज्यादा अहरौरा, चुनार और कुछ लालगंज छानबे क्षेत्रों में किया जाता है. आंकड़ों के मुताबिक यहां कुल 243 लीज धारक हैं. यहां के पत्थर प्रदेश के कई जनपदों में जाता है. साथ ही जो पटिया होती है, वो घरों के छत बनाने में काम में आती है और गिट्टी सड़कों और घरों बनाने में काम आती है. इसके अलावा यहां पर लाल पत्थर निकलता है, जो कि कई इमारतों और धार्मिक स्थलों के लिए ले जाया जाता है.