मिर्जापुर: पूरी दुनिया के लिए पर्यावरण चर्चा का विषय बना हुआ है. धरती के बढ़ते हुई तापमान ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल दिया है. ग्लोबल वार्मिंग से दुनिया को सुरक्षित रखने के लिए पेड़ लगाने की बात होती है, लेकिन देश में ऐसे गिने-चुने ही लोग हैं जो इस बात को गंभीरता से लेते हैं. उन्हीं में से एक मिर्जापुर के जेपी पुरम कॉलोनी के रहने वाले अनिल सिंह हैं. जिन्हें लोग प्यार से ग्रीन गुरु जी के नाम से पुकारते हैं.
पेशे से अध्यापक ग्रीन गुरुजी बिना किसी सरकारी मदद के बड़े पैमाने पर पेड़ लगाकर हरियाली फैलाने का काम कर रहे हैं. अगर वह 24 घंटे में पौधा नहीं रोपते हैं तो उन्हें चैन नहीं आता. ग्रीन गुरु जी को अब लोग शादी विवाह बर्थडे पार्टी गृह प्रवेश में भी बुलाना शुरू कर दिया है पेड़ रोपने के लिए. इस कार्य के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री सम्मानित कर चुके हैं.
गम हो या बर्थडे पार्टी, फिर पौधा लगाना नहीं भूलते
शहर से लेकर गांव तक के लोगों के साथ पौधा लगाना और लगवाना उनकी दिनचर्या में शामिल है. राजगढ़ ब्लाक के पैतृक गांव रैकरी और पूर्व विद्यालय किसान इंटर कॉलेज राजगढ़ में उनके द्वारा लगभग 30 वर्ष पूर्व पौधे रोपे गए हैं जो आज भी हरा-भरा है. वर्तमान में वह शहर के जेपी पुरम कॉलोनी में रहते हैं अपना घर भी पूरा हरा भरा कर दिये हैं.
छत से लेकर अगल-बगल पौधे पौधे नजर आते हैं. अनिल सिंह 4 दिन के लिए कहीं बाहर जाते हैं तो वह 4 पौधे झूले में ले जाते हैं ताकि पौधे लगाने का क्रम न टूटे शुभ घड़ी हो या गम का माहौल हो बर्थडे पार्टी हो वह पौधे लगाना नहीं भूलते हैं. अब तो लोग इन्हें अपने बर्थडे शुभ विवाह और गृह प्रवेश में भी बुलाना शुरू कर दिया है. इनके हाथों से पौधा लगाते हैं साथ में मिलकर.
सीएम से लेकर राज्यपाल तक कर चुके सम्मानित
स्कूल के साथ घर परिवार को समय देने के बाद यह भी कार्य करते रहते हैं. अनिल गुरुजी को मुख्यमंत्री गंगा हृतिमा अभियान के तहत गंगा सेवा सम्मान से सम्मानित भी किया है. इसके अलावा पूर्व राज्यपाल राम नाईक और बाबा रामदेव जैसे हस्तियों के साथ भी पौधारोपण कर चुके हैं. जिले के सभी आला अधिकारियों और नेताओं के साथ ही पौधारोपण किया गया है. कहीं भी बड़ा प्रोग्राम होता है अक्सर यह अनिल गुरुजी दिखाई देते हैं अपने पौधे लिए प्रोग्राम समाप्त होने के बाद जरूर पौधारोपण करते हैं.