मिर्जापुर: आदर्श नगर पंचायत क्षेत्र के सैकड़ों बालिकाओं का भविष्य दांव पर है. बेहतरीन शिक्षा देने की सरकार भले ही लाख दावे कर ले, लेकिन इन दावों की धरातल पर पोल खुलती नजर आ रही है. इस क्षेत्र का मात्र एक राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कछवा में 450 छात्राओं को पढ़ने के लिए मात्र 3 अध्यापक हैं. जबकि यहां पर 21 अध्यापकों का पद है.
बालिका इंटर कॉलेज में नहीं हैं पर्याप्त अध्यापक
- यहां पर शिक्षकों का कुल 21 पद स्वीकृत है, लेकिन मात्र यहां पर 3 शिक्षक इस समय शिक्षा दे रहे हैं.
- लेक्चरर ग्रेट के कुल 9 पद हैं जिसमें से केवल एक शिक्षक की नियुक्ति हुई है.
- सहायक अध्यापक के कुल 7 पद है इसमें से भी केवल एक पद की नियुक्ति है 6 खाली है.
- 1 से 5 कक्षा को पढ़ाने के लिए कुल 5 टीचर होने चाहिए उसमें भी केवल एक टीचर के सहारे पढ़ाया जा रहा है.
- इसके अलावा एक प्रिंसिपल है जो सारे कक्षाओं को पढ़ाने की कोशिश करती हैं.
- छात्राओं की बात करें तो यहां पर कक्षा 1 से 8 तक कुल 339 छात्राओं का पंजीयन है.
- वहीं नौवीं से 12वीं तक के लिए 115 छात्राएं है कुल मिलाकर 454 छात्राएं हैं.
- इसके पहले 1992 में अपग्रेड करके हाई स्कूल किया गया था.
- साफ सफाई के लिए यहां पर एक भी सफाईकर्मी का पद स्वीकृत नहीं किया गया है.