मिर्जापुरः पिछले 13 दिनों से जारी लेखपालों की हड़ताल पर अब जिला प्रशासन ने सख्त एक्शन लेना शुरू कर दिया है. जिले में डीएम सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर एसडीएम ने 12 लेखपालों को बर्खास्तगी का नोटिस दे दिया. इसके पहले भी 369 लेखपालों को ब्रेकिंग सर्विस का नोटिस जारी किया जा चुका है. वहीं लेखपालों ने हड़ताल जारी रखने की बात कही है.
बर्खास्तगी का नोटिस जारी
उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ पिछले 13 दिनों से अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहा है, जिसके चलते तहसील का काम बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है. लोगों का आय, जाति, निवास, आर्थिक प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री आवास योजना का सत्यापन का कार्य नहीं हो पा रहा है.
इसे भी पढ़ें- पीलीभीत: हड़ताल पर चल रहे 200 लेखपालों के खिलाफ FIR दर्ज, 10 सस्पेंड
लेखपालों पर कार्रवाई की चेतावनी
डीएम सुशील कुमार पटेल के निर्देश पर एसडीएम ने लेखपाल संघ के पदाधिकारियों को बर्खास्तगी का नोटिस जारी कर दिया. साथ ही सभी उप जिला मजिस्ट्रेट को लेखपाल संघ के पदाधिकारियों को बर्खास्तगी के लिए नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए. नोटिस जारी करते हुए डीएम ने काम पर नहीं लौटने वाले संबंधित लेखपालों पर कार्रवाई की चेतावनी दी.
डीएम का कहना है कि हड़ताल कर रहे 369 लेखपालों को ब्रेकिंग सर्विस का भी नोटिस दिया गया, जिसमें से 20 लेखपाल काम पर वापस आ गए हैं. सरकार ने लेखपालों की कुछ बातें मान ली है. डीएम ने कहा कि उम्मीद है कि सभी लेखपाल जल्द हड़ताल खत्म कर वापस काम पर लौटेंगे.