मिर्जापुर: जिले में शुक्रवार शाम हुई भारी बरिश और ओलावृष्टि के कारण किसानों की तैयार फसल बर्बाद हो गई. जिसका जायजा लेने योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल पहुंचे. यहां उन्होंने बर्बाद फसल का जायजा लेते हुएर किसानों जल्द से जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
मिर्जापुर में शुक्रवार शाम को तूफान बारिस व भारी ओलावृष्टि के कारण किसानों कि फसल पूरी तरह से तवाह हो गई. ओलावृष्टि के कारण खेत में खड़ी गेंहू की फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई. फसल के नुकसान का जायजा लेने के लिए खुद योगी सरकार में ऊर्जा राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटेल अहरौरा इलाके के बैरमपुर, ढबही, ऐकली, ममनिया, सोनपुर, सेखवा और इमिलिया चट्टी गांव पहुंचे. सभी गांवों का दौरा कर फसल के नुकसान का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी प्रभारी मंत्रियों को तत्काल अपने-अपने प्रभारी जिलों में जाकर जायजा लेने को कहा है.
लेकिन मिर्जापुर में ज्यादा नुकसान हुआ है. कुछ जगह फसल पूरी तरह से बर्बाद हो गई है. सरकार किसानों के साथ हैं. किसानों को कोई नुकसान नहीं होने दिया जाएगा. उनको उचित मुआवजा दिया जाएगा. इस दौरान उन्होंने मौके पर मौजूद किसानों को जल्द ही नष्ट हो चुकी फसल के नुकसान का मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया.
इसे भी पढ़ें-जौनपुर: सीएम योगी ने दी बारिश-ओलावृष्टि से प्रभावित किसानों को सहायता राशि