ETV Bharat / state

विश्व शांति के लिए 26 सालों से विंध्य पर्वत पर साधना कर रहे हैं बीजेपी विधायक - 26 वर्षों से साधना कर रहे हैं बीजेपी विधायक

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में स्थित विंध्य पर्वत पर एक बीजेपी विधायक 26 वर्षों से साधना करने आते हैं. यहां वह हर साल कार्तिम माह में 17 दिन तक साधना करते हैं. उनका कहना है कि विश्व शांति के लिए वह यहां आकर साधना करते हैं.

विश्व शांति के लिए कर रहे हैं साधना.
author img

By

Published : Nov 6, 2019, 10:35 PM IST

Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST

मिर्जापुर: विश्व कल्याण के लिए बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा अमरावती चौराहा से दो किलोमीटर दूर विंध्य पर्वत पर उपासना कर रहे हैं. बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा विंध्य पर्वत पर वर्षों से उपासना करने आते हैं. यहां वह रोज सुबह से लेकर शाम तक साधना करते हैं. हर साल कार्तिक महीने में विंध्य पर्वत पर आकर वह 17 दिनों तक साधना करते हैं. इस दौरान वह केवल फल और दूध का ही सेवन करते हैं.

विश्व शांति के लिए कर रहे हैं साधना.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक ऐसे विधायक भी हैं, जो विश्व कल्याण के लिए 26 वर्षों से विंध्य पर्वत पर उपासना कर रहे हैं. ये विधायक हर वर्ष कार्तिक मास में विंध्य पर्वत पर आकर 17 दिन तक उपासना करते हैं. इसके लिए वह रात के ढाई बजे ही सो कर उठ जाते हैं. इसके बाद नित्य क्रिया सम्पन्न कर वह मां की उपासना में जुट जाते हैं. यह विधायक कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के ही नगर क्षेत्र से चुने गए रत्नाकर मिश्रा हैं. बीजेपी विधायक का कहना है कि मां की कृपा से वह गायत्री की साधना कर रहे हैं. वह विश्व कल्याण के लिए 26 सालों से हर साल कार्तिक महीने में यहां उपासना करने आते हैं.

इसे भी पढ़ें- टीपू सुल्तान को किताब से हटा सकते हैं, लेकिन इतिहास नहीं बदल सकते: इतिहासकार इरफान हबीब

बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का कहना है कि वह विश्व कल्याण के लिए यहां आकर 17 दिन तक तपस्या करते हैं. वह कहते हैं कि मुझमें यह सामर्थ्य नहीं है कि मैं यहां एक क्षण भी रह पाऊं, लेकिन मां ही शक्ति देती हैं और हमें बुलाती हैं.

ब्राम्हण के छह कर्म होते हैं. दान लेना, दान देना, यज्ञ करना, यज्ञ कराना, पठन और पाठन कराना. यह जो मृत्युलोक है, यह कर्मक्षेत्र है. आप जैसा कर्म करेंगे वैसा रास्ता प्राप्त होगा. हमें 26 वर्ष पहले प्रेरणा मिली कि कुछ दिनों जंगल में रहकर विश्व कल्याण के लिए कामना करनी चाहिए. उसी के तहत यहां पर आकर 26 वर्ष से हर साल कार्तिक मास में यह कामना करते हैं कि विश्व का कल्याण हो.
-रत्नाकर मिश्रा, बीजेपी विधायक

मिर्जापुर: विश्व कल्याण के लिए बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा अमरावती चौराहा से दो किलोमीटर दूर विंध्य पर्वत पर उपासना कर रहे हैं. बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा विंध्य पर्वत पर वर्षों से उपासना करने आते हैं. यहां वह रोज सुबह से लेकर शाम तक साधना करते हैं. हर साल कार्तिक महीने में विंध्य पर्वत पर आकर वह 17 दिनों तक साधना करते हैं. इस दौरान वह केवल फल और दूध का ही सेवन करते हैं.

विश्व शांति के लिए कर रहे हैं साधना.

उत्तर प्रदेश में बीजेपी के एक ऐसे विधायक भी हैं, जो विश्व कल्याण के लिए 26 वर्षों से विंध्य पर्वत पर उपासना कर रहे हैं. ये विधायक हर वर्ष कार्तिक मास में विंध्य पर्वत पर आकर 17 दिन तक उपासना करते हैं. इसके लिए वह रात के ढाई बजे ही सो कर उठ जाते हैं. इसके बाद नित्य क्रिया सम्पन्न कर वह मां की उपासना में जुट जाते हैं. यह विधायक कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के ही नगर क्षेत्र से चुने गए रत्नाकर मिश्रा हैं. बीजेपी विधायक का कहना है कि मां की कृपा से वह गायत्री की साधना कर रहे हैं. वह विश्व कल्याण के लिए 26 सालों से हर साल कार्तिक महीने में यहां उपासना करने आते हैं.

इसे भी पढ़ें- टीपू सुल्तान को किताब से हटा सकते हैं, लेकिन इतिहास नहीं बदल सकते: इतिहासकार इरफान हबीब

बीजेपी विधायक रत्नाकर मिश्रा का कहना है कि वह विश्व कल्याण के लिए यहां आकर 17 दिन तक तपस्या करते हैं. वह कहते हैं कि मुझमें यह सामर्थ्य नहीं है कि मैं यहां एक क्षण भी रह पाऊं, लेकिन मां ही शक्ति देती हैं और हमें बुलाती हैं.

ब्राम्हण के छह कर्म होते हैं. दान लेना, दान देना, यज्ञ करना, यज्ञ कराना, पठन और पाठन कराना. यह जो मृत्युलोक है, यह कर्मक्षेत्र है. आप जैसा कर्म करेंगे वैसा रास्ता प्राप्त होगा. हमें 26 वर्ष पहले प्रेरणा मिली कि कुछ दिनों जंगल में रहकर विश्व कल्याण के लिए कामना करनी चाहिए. उसी के तहत यहां पर आकर 26 वर्ष से हर साल कार्तिक मास में यह कामना करते हैं कि विश्व का कल्याण हो.
-रत्नाकर मिश्रा, बीजेपी विधायक

Intro:विश्व कल्याण के लिए विंध्य पर्वत पर योगी के विधायक कर रहे हैं साधना। विश्व कल्याण की कामना के लिए बीजेपी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्रा पहाड़ पर उपासना कर रहे हैं पहाड़ पर रोजाना 2:30 बजे रात उठकर शाम 7 बजे तक साधना में लीन रहते हैं विधायक 26 वर्षों से कार्तिक महीने में विंध्य पर्वत पर आकर 17 दिनों तक करते हैं साधना फल और दूध के सहारे 17 दिन तक करते हैं उपासना।


Body:उत्तर प्रदेश के योगी सरकार के एक ऐसे विधायक जो विश्व कल्याण के लिए 26 वर्षों से विंध्य पर्वत पर कर रहे हैं उपासना हर वर्ष कार्तिक मास मे पहाड़ पर आकर 17 दिन करते हैं उपासना। वहीं विधायक का कहना है कि मां की कृपा से गायत्री का साधना कर रहे हैं 26 सालों से हर साल कार्तिक मास में आते हैं देश के रक्षा के लिए और लोगो के कल्याण के लिए। ब्राह्मण का छः कर्म होता है दान लेना दान देना यज्ञ करना यज्ञ कराना पठन-पाठन कराना उसी के तहत उपासना कर रहे हैं। जो यह मृत्युलोक है यह कर्म क्षेत्र है आप जैसा कर्म करेंगे वैसा रास्ता प्राप्त होगा। हमें 26 वर्ष पहले प्रेरणा मिला कि कुछ दिनों जंगल में रहकर विश्व कल्याण के लिए कामना करना चाहिए उसी के तहत यहां पर आकर 26 वर्ष से हर साल कार्तिक मास में आते हैं कामना करते हैं। विश्व कल्याण के लिए 17 दिन हम यहां पर आकर तपस्या करते हैं मुझे यह समर्थ नहीं है कि मैं यहां एक क्षण भी रह पाए लेकिन मां शक्ति देती हैं हमें बुलाती हैं मां से हमारा यही प्रार्थना है हम चाहे आए ना आए आप जरूर बुलाना।
हम आपको बता दें विधायक रात्रि 2:30 बजे सो कर उठ जाते हैं और स्नान 3:00 बजे करके फिर मां का पूजा पाठ चालू हो जाता है रात्रि 7:00 बजे तक चलता है देश के रक्षा और कल्याण के लिए मां गायत्री का उपासना करते हैं। कार्तिक मास में 17 दिन पहाड़ पर रहकर फल और दूध के सहारे उपासना करते हैं विंध्याचल के अमरावती चौराहा से 2 किलोमीटर दूरी पर विंध्य पर्वत पर उपासना कर रहे हैं।

बाईट-रत्नाकर मिश्रा- नगर विधायक बीजेपी

जय प्रकाश सिंह
मिर्ज़ापुर
9453881630

नोट एक फ़ाइल विजुअल रैप पर है


Conclusion:
Last Updated : Sep 10, 2020, 12:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.