मिर्जापुर: जनपद के लालगंज तहसील परिसर में भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने, तहसील अध्यक्ष बीडी सिंह की अध्यक्षता में 8 सूत्रीय मांगों को लेकर विशाल धरना प्रदर्शन किया. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी के माध्यम से, प्रदेश सरकार को संबंधित ज्ञापन सौंपा. किसानों का कहना है, कि अधिकारियों के लापरवाही की वजहों से आज तक किसानों का धान विक्रय नहीं हो सका, अभी भी क्रय केंद्रों पर धान लदे ट्रैक्टर खड़े हैं.
मिर्जापुर तहसील परिसर में पहुंचे सैकड़ों किसानों ने, भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले धान खरीद नहीं होने के कारण घंटों विरोध प्रदर्शन किया. किसानों ने मांग किया कि जो धान लदे ट्रैक्टर क्रय केंद्रों पर खड़े हैं उनको खरीदा जाए. इसके साथ ही आवारा पशुओं के लिए, हर न्याय पंचायतों में एक गो आश्रय स्थल अस्थाई रुप से बनाया जाए. साथ ही दिव्यांगों को गांव में कैंप लगाकर पेंशन दिलाया जाए.
किसानों की मांग है, कि उनकी समस्या की समीक्षा किया जाए. धारा 24 पक्की पैमाइश के तहत मुकदमों का निस्तारण शीघ्र किया जाए. बीमा कंपनियों और सरकार के बीच हुए समझौते को सार्वजनिक किया जाए. धान की खरीद में बिचौलियों का प्रभाव ना हो. साथ ही बेचे जाने वाले धान की मात्रा का गलत सत्यापन ना हो.
इसे भी पढ़ें:-अलीगढ़: एनएचआरसी रिपोर्ट पर हाईकोर्ट की सुनवाई, AMU छात्रों ने किया स्वागत
सभी प्रकार के निर्णय में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों को सम्मिलित किया जाए. आठ सूत्रीय मांग पत्र उपजिलाधिकारी शिव प्रसाद के माध्यम से जिलाधिकारी को सौपा गया. साथ ही चेतावनी दी गई है, कि यदि हमारी सभी मांगें आगामी समय में नहीं पूरी की गई तो हम विशाल धरना प्रदर्शन करेंगे.
-सिद्धनाथ सिंह, भारतीय किसान यूनियन, जिला अध्यक्ष