मेरठ: जनपद में एक शॉपिंग मॉल में नाबालिग से अश्लील हरकत(Indecent act with minor in shopping mall) कर रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग के साथ हरकत करने वाला युवक दूसरे सम्प्रदाय से ताल्लुक रखता है. जोकि अपना नाम पहले कुछ और बता रहा था. लेकिन, जब गहनता से उससे पूछताछ की गई तो उसने अपनी असली पहचान बताई.
ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली रोड़ पर स्थित शॉप्रिक्स मॉल के अंदर एक युवक अश्लील हरकतें कर रहा था. जिसे मॉल में तैनात गार्ड ने देख लिया और स्टाफ के साथ धर दबोचा. मौके पर पहुंची ने युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पीड़ित किशोरी की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने आरोपित के खिलाफ छेड़छाड़ और पॉक्सो की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.
पुलिस के अनुसार ब्रह्मपुरी के भूमिया का पुल निवासी मुदस्सिर उर्फ सोनू ने मॉल में घूम रही नाबालिग के साथ अश्लील हरकत की थी. एसपी सिटी ने बताया कि परिजनों के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है उन्होंने बताया कि युवक पहले अपना नाम सोनू बता रहा था.
यह भी पढे़ं:लखनऊ: युवती ने ताऊ पर लगाया अश्लील हरकत का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
यह भी पढे़ं:दबंगों ने घर में घुसकर युवती से की मारपीट, फाड़े कपड़े