मेरठ: यूपी में आपराधिक घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन अपराधी आपराधिक घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं और पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी है. ताजा मामला यूपी के मेरठ (Meerut) जिले के सरधना इलाके का है, जहां एक 20 वर्षीय युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी है.
जानकारी के अनुसार, दबथुआ के खिर्वा जलालपुर के रहने वाले सोहेल की करनाल हाईवे पर कबाड़ी की दुकान है. आज मंगलवार को सोहेल दुकान पर बैठा हुआ था. बताया गया कि दोपहर के समय दो अज्ञात बाइक सवार दुकान में घुसे और सोहेल को गोली मारकर फरार हो गए, जिसके बाद आनन-फानन में उसे कैलाशी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि लूट का विरोध करने पर सोहेल की गोली मारकर हत्या कर दी गई.
इसे भी पढ़ें:- पहले की तारीफ, फिर कहा- मैं तुम्हें गले लगाना चाहता हूं, अब किस तक पहुंच गए!
दिनदहाड़े युवक के मर्डर की सूचना मिलने पर एसपी देहात केशव कुमार, सरधना सीओ दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. हालांकि अभी तक हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. युवक की मौत की खबर सुनकर उसके परिजनों में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार मुकदमा दर्ज करने की बात कही है. वहीं पुलिस जल्द घटना का खुलासा करने का दावा कर रही है.
कब अपराध पर लगेगा लगाम
मेरठ जिले में आए दिन आपराधिक घटनाएं सामने आ रही हैं, लेकिन पुलिस है कि अपराध पर लगाम तक नहीं लगा पा रही है. बीती 30 जून को महावीर अस्पताल के मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. अज्ञात बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया था. बदमाशों ने 30 जून की देर रात धर्मकांटा पर सो रहे 82 वर्षीय यशपाल को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया था. घटना को अंजाम देकर हत्यारे मौके से फरार हो गए थे.
बता दें कि यशपाल सिंह मेरठ के महावीर हॉस्पिटल के संस्थापक थे और थाना टीपी नगर इलाके में उनका एक धर्मकांटा है. यशपाल सिंह की हत्या से पहले भी जिले में एक किसान और पुजारी की हत्या अज्ञात बदमाशों ने कर दी थी. वहीं अब सरधना इलाके में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिससे पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में आ गई है.