ETV Bharat / state

दो समुदाय के प्रेमी जोड़े गुपचुप तरीके से शादी करके हुए फरार, केस दर्ज - मेरठ ताजा खबर

मेरठ में यूपी विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 का उल्लंघन करते हुए एक युवक ने एक युवती से शादी कर ली. मजिस्ट्रेट से इसके लिए परमिशन नहीं ली गई. पुलिस के पहुंचने से पहले लड़का-लड़की शादी करके भाग निकले. शादी कराने वाले को हिंदू संगठनों ने पकड़ लिया और थाने पर जमकर हंगामा किया.

योगी सरकार के कानून का उल्लंघन कर युवक ने युवती के साथ रचाई शादी
योगी सरकार के कानून का उल्लंघन कर युवक ने युवती के साथ रचाई शादी
author img

By

Published : Mar 8, 2021, 10:47 AM IST

Updated : Mar 8, 2021, 4:44 PM IST

मेरठ: विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 कानून बनने के बावजूद दो समुदायों के बीच की शादी के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला थाना कंकरखेड़ा इलाके का है, जहां एक मुस्लिम ऑटो चालक ने बिना मजिस्ट्रेट से अनुमति लिए हिंदू युवती से शादी कर ली. इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले दुल्हन को लेकर फरार हो गया, जबकि शादी कराने वाले को हिरासत में ले लिया गया है. प्रेमी-जोड़े की शादी करने की भनक लगी तो हिन्दू संगठनों ने थाने पहुंच जमकर हंगामा किया. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है युवक ने नाम बदल कर युवती के साथ हिन्दू रीति रिवाज से फेरे लेकर शादी की है.

हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही.

युवक ने अग्नि के फेरे लेकर की शादी
कंकरखेड़ा इलाके की श्रद्धापुरी डबल स्टोरी कालोनी में एक ऑटो चलाने वाले युवक का हिंदू युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी करीब दो महीने पहले कासमपुर निवासी युवक से हो गई थी. पति को युवती के प्रेम संबधों का चला तो पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते युवती अपने मायके में आकर रहने लगी. जहां उसने प्रेमी से मिलना जारी रखा और शनिवार शाम श्रद्धापुरी डबल स्टोरी में युवक ने युवती से शादी कर ली. अंगीठी पर लकड़ी जलाकर उसे हवन कुंड बनाया गया और सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए.

इसे भी पढ़ें-लव जिहाद केस: UP के साहिल-इरफान ने आकाश-विकास बनकर नाबालिगों का किया यौन शोषण

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद हंगामा
प्रेमी जोड़े की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक-युवती मौके से निकल चुके थे. हालांकि पुलिस ने शादी कराने वाले को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जानकारी मिलते ही भाजपा नेता बलराज डूंगर, हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही कार्यकर्ताओं के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने हंगामा कर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की.

शादी कराने वाला गिरफ्तार, आरोपी फरार
महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही का कहना है कि नया अध्यादेश लागू होने के बाद शादी के लिए मजिस्ट्रेट की परमिशन होनी चाहिए थी. लेकिन युवक ने मजिस्ट्रेट से कोई अनुमति नहीं ली. युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अवैध तरीके से शादी की है. नए कानून का खुलेआम माजक उड़ाया जा रहा है. वहीं थाना अध्यक्ष तपेश्वर सागर का कहना है कि युवती से शादी करने वाले युवक की तलाश जारी है, जबकि शादी कराने वाले युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

मेरठ: विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अध्यादेश-2020 कानून बनने के बावजूद दो समुदायों के बीच की शादी के मामले थम नहीं रहे हैं. ताजा मामला थाना कंकरखेड़ा इलाके का है, जहां एक मुस्लिम ऑटो चालक ने बिना मजिस्ट्रेट से अनुमति लिए हिंदू युवती से शादी कर ली. इसकी जानकारी पुलिस को लगी तो आरोपी पुलिस के पहुंचने से पहले दुल्हन को लेकर फरार हो गया, जबकि शादी कराने वाले को हिरासत में ले लिया गया है. प्रेमी-जोड़े की शादी करने की भनक लगी तो हिन्दू संगठनों ने थाने पहुंच जमकर हंगामा किया. पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुट गई है. बताया जा रहा है युवक ने नाम बदल कर युवती के साथ हिन्दू रीति रिवाज से फेरे लेकर शादी की है.

हिंदू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही.

युवक ने अग्नि के फेरे लेकर की शादी
कंकरखेड़ा इलाके की श्रद्धापुरी डबल स्टोरी कालोनी में एक ऑटो चलाने वाले युवक का हिंदू युवती से प्रेम प्रसंग चल रहा था. युवती की शादी करीब दो महीने पहले कासमपुर निवासी युवक से हो गई थी. पति को युवती के प्रेम संबधों का चला तो पति-पत्नी के बीच विवाद हो गया, जिसके चलते युवती अपने मायके में आकर रहने लगी. जहां उसने प्रेमी से मिलना जारी रखा और शनिवार शाम श्रद्धापुरी डबल स्टोरी में युवक ने युवती से शादी कर ली. अंगीठी पर लकड़ी जलाकर उसे हवन कुंड बनाया गया और सात फेरे लेकर एक दूजे के हो गए.

इसे भी पढ़ें-लव जिहाद केस: UP के साहिल-इरफान ने आकाश-विकास बनकर नाबालिगों का किया यौन शोषण

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल के बाद हंगामा
प्रेमी जोड़े की शादी के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. जिसके बाद आनन-फानन में थाना पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक युवक-युवती मौके से निकल चुके थे. हालांकि पुलिस ने शादी कराने वाले को गिरफ्तार कर लिया. वहीं जानकारी मिलते ही भाजपा नेता बलराज डूंगर, हिन्दू जागरण मंच के महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही कार्यकर्ताओं के साथ कंकरखेड़ा थाने पहुंच गए. जहां उन्होंने हंगामा कर आरोपी युवक पर कार्रवाई की मांग की.

शादी कराने वाला गिरफ्तार, आरोपी फरार
महानगर अध्यक्ष सचिन सिरोही का कहना है कि नया अध्यादेश लागू होने के बाद शादी के लिए मजिस्ट्रेट की परमिशन होनी चाहिए थी. लेकिन युवक ने मजिस्ट्रेट से कोई अनुमति नहीं ली. युवक ने युवती को प्रेम जाल में फंसाकर अवैध तरीके से शादी की है. नए कानून का खुलेआम माजक उड़ाया जा रहा है. वहीं थाना अध्यक्ष तपेश्वर सागर का कहना है कि युवती से शादी करने वाले युवक की तलाश जारी है, जबकि शादी कराने वाले युवक को हिरासत में लेकर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

Last Updated : Mar 8, 2021, 4:44 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.