मेरठ: जिल में एक महिला को आरोपी युवक ने सोनू बनकर प्रेमजाल में फंसाया, दोस्ती की और फिर शादी कर ली. आरोपी ने महिला की 60 लाख की प्रॉपर्टी बिकवा दी और रुपये लेकर सउदी फरार हो गया. पीड़िता ने विहिप कार्यकर्ताओं के साथ ब्रह्मपुरी थाने पहुंचकर न्याय की गुहार लगाई है.
- महिला ने युवक पर लगाया नाम बदलकर शादी करने का आरोप.
- पैसा लेकर फरार है आरोपी युवक.
महिला ने बताया कि 12 साल पहले उसकी मुलाकात एक युवक से हुई. उसने खुद का नाम सोनू बताया था. दोनों में दोस्ती हुई, कथित सोनू के प्रेमजाल में फंसी युवती उसके साथ फरार हो गई. दोनों ने शादी कर ली. कुछ दिन बाद महिला को पता चला कि उसका पति का नाम सोनू नहीं दूसरा है, जो दूसरे धर्म से ताल्लुक रखता है. इस मामले में दोनों में खूब विवाद हुआ, हालांकि बाद में समझौता हो गया.
महिला के अनुसार उसका एक मकान जयपुर में था, उसे आरोपी युवक ने 60 लाख रुपये में बेच दिया. महिला ने बताया कि आरोपी युवक ने उसके पैसों से खूब मौजमस्ती की. अब दो बच्चों और उसे छोड़कर वह फरार हो गया है. फोन पर खुद को सऊदी अरब में बता रहा है.
महिला ने आरोप लगाया है कि आरोपी दूसरी शादी करने की फिराक में है. महिला का कहना है कि अब वह ऐसे मोड़ पर आ गई है, जहां बच्चों को छोड़कर कहीं और नहीं जा सकती. युवती को लेकर बीजेपी और विहिप के कुछ कार्यकर्ता भी ब्रह्मपुरी थाने पहुंचे थे और मामले में कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का भरोसा दिया है.