ETV Bharat / state

मेरठ: पति की लंबी आयु के लिए महिलाओं ने रखा हरियाली तीज - सवान

हरियाली तीज का पर्व हिन्‍दू धर्म को मानने वाली महिलाओं के लिए बेहद खास है. तीज पर्व को भगवान शिव और माता पार्वती के मिलन की याद में मनाया जाता है. इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की लंबी आयु के लिए दिन-भर व्रत-उपवास रखती हैं.

हरियाली तीज.
author img

By

Published : Aug 3, 2019, 11:54 PM IST

मेरठ: झूला झूल रही किसी ने मेरा श्याम देखा एक भक्ति संगीत है. मगर सावन के महीने में पड़ने वाला तीज का त्योहार इस गाने की याद दिला देता है. तीज में पत्नी पति के लिए व्रत रखती है और झूला झूलकर अपने पति को याद करती है. पूरे दिन भूखी प्यासी रहने वाली पत्नी सावन की कहानी सुनकर व्रत खोलती है.

हरियाली तीज पर महिलाओं ने खूब किया डांस.

हरियाली तीज के मौके पर मेरठ में भी शादीशुदा महिलाओं ने तीज का व्रत रखा. महिलाओं और कुंवरी लड़कियों ने तीज का आनंद झूला झूलकर लिया. इस मौके पर जिले के पार्क में महिलाओं की भीड़ नजर आई, जहां महिलाओं ने झूलाझूल कर तीज के व्रत को पूरा किया. साथ ही महिलाओं और लड़कियों ने तीज के मौके पर डीजे पर खूब डांस भी किया.

क्यों रखा जाता है तीज का व्रत

  • पति की लंबी आयु के लिए तीज का व्रत रखा जाता है.
  • ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के लिए मां पार्वती ने तीज व्रत रखा था.
  • हर एक सुहागन अपने पति के लिए तीज व्रत रखती हैं.
  • तीज के दिन महिलाएं झूला झूलकर अपनी खुशी का इजहार करती हैं.
  • तीज के दिन शादीशुदा महिलाएं सोलह श्रृगांर करती हैं.

मेरठ: झूला झूल रही किसी ने मेरा श्याम देखा एक भक्ति संगीत है. मगर सावन के महीने में पड़ने वाला तीज का त्योहार इस गाने की याद दिला देता है. तीज में पत्नी पति के लिए व्रत रखती है और झूला झूलकर अपने पति को याद करती है. पूरे दिन भूखी प्यासी रहने वाली पत्नी सावन की कहानी सुनकर व्रत खोलती है.

हरियाली तीज पर महिलाओं ने खूब किया डांस.

हरियाली तीज के मौके पर मेरठ में भी शादीशुदा महिलाओं ने तीज का व्रत रखा. महिलाओं और कुंवरी लड़कियों ने तीज का आनंद झूला झूलकर लिया. इस मौके पर जिले के पार्क में महिलाओं की भीड़ नजर आई, जहां महिलाओं ने झूलाझूल कर तीज के व्रत को पूरा किया. साथ ही महिलाओं और लड़कियों ने तीज के मौके पर डीजे पर खूब डांस भी किया.

क्यों रखा जाता है तीज का व्रत

  • पति की लंबी आयु के लिए तीज का व्रत रखा जाता है.
  • ऐसी मान्यता है कि भगवान शिव के लिए मां पार्वती ने तीज व्रत रखा था.
  • हर एक सुहागन अपने पति के लिए तीज व्रत रखती हैं.
  • तीज के दिन महिलाएं झूला झूलकर अपनी खुशी का इजहार करती हैं.
  • तीज के दिन शादीशुदा महिलाएं सोलह श्रृगांर करती हैं.
Intro:मेरठ तीज

डीजे पर डांस किया तीज बनाने वाली महिलाओं ने और खूब झूला झूला

झूला झूल रही किसी ने मेरा श्याम देखा एक भक्ति संगीत है।यह मगर सावन के महीने में पड़ने वाला तीज का त्योहार वाक्य में इस गाने की याद दिला देता है। पत्नी पति के लिए व्रत रखती है।और आसपास के पार्क में जाकर झूला झूल कर अपने पति को याद करती है।पूरे दिन भूखी प्यासी रहने वाली पत्नी सावन की कहानी सुनकर व्रत खोलती है।और फिर अपना अन खाती है।पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा जाता है।वैसे तो भगवान शिव के लिए मां पार्वती ने यह व्रत रखा था। और आज हर एक सुहागन अपने पति के लिए यह व्रत रखती है।

Pankaj Gupta
Meerut
6395487716Body:मेरठ तीज

डीजे पर डांस किया तीज बनाने वाली महिलाओं ने और खूब झूला झूला

झूला झूल रही किसी ने मेरा श्याम देखा एक भक्ति संगीत है।यह मगर सावन के महीने में पड़ने वाला तीज का त्योहार वाक्य में इस गाने की याद दिला देता है। पत्नी पति के लिए व्रत रखती है।और आसपास के पार्क में जाकर झूला झूल कर अपने पति को याद करती है।पूरे दिन भूखी प्यासी रहने वाली पत्नी सावन की कहानी सुनकर व्रत खोलती है।और फिर अपना अन खाती है।पति की लंबी आयु के लिए यह व्रत रखा जाता है।वैसे तो भगवान शिव के लिए मां पार्वती ने यह व्रत रखा था। और आज हर एक सुहागन अपने पति के लिए यह व्रत रखती है।

Pankaj Gupta
Meerut
6395487716Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.