मेरठ: पुलिस चौकी के बाहर महिलाओं के हाईवोल्टेज ड्रॉमा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने पति को छुड़वाने पहुंचीं दो पत्नियां आपस में ही लड़ने लगीं. इस दौरान मौके पर मौजूद लोगों ने दोनों के बीच हाथापाई रोकने की कोशिश भी की. लेकिन, दोनों में इतना गुस्सा था कि एक-दूसरे को मारने पर उतारू हो गईं. इसके बाद पुलिस ने लाठी फटकार कर दोनों पक्षों को दौड़ा दिया. मामला लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र की पुलिस चौकी का है.
लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र में शांतिभंग के आरोप में पुलिस ने साजिद और उसके बड़े भाई को गिरफ्तार कर लिया. साजिद की दो पत्नियां हैं. इनका नाम निशा और फरहा है. दोनों अपने पति को छुड़ाने के लिए चौकी पहुंच गईं. जैसे ही दोनों का आमना-सामना हुआ, वैसे ही झगड़ा शुरू हो गया.
दरअसल, साजिद में निशा का मोबाइल अपनी पहली पत्नी को दे दिया. जैसे ही पहली पत्नी ने मोबाइल दिखाया तभी उसे लेने के लिए निशा और फरहा के बीच हाथापाई हो गई. देखते ही देखते हाई वोल्टेज ड्रॉमा शुरू हो गया. दोनों पक्षों के लोगों ने दोनों को समझाने-बुझाने का प्रयास किया. साथ ही दोनों का झगड़ा शांत करने का भी प्रयास किया. लेकिन, दोनों नहीं मानीं. सड़क पर महिलाओं की मारपीट देखकर तमाशबीनों का भी जमावड़ा लग गया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों को खदेड़ा.
यह भी पढ़ें: Agra News : आगरा में बांग्लादेशियों के संग लापता पाकिस्तानी रडार पर, IB ने LIU से मांगी रिपोर्ट