मेरठः एक दलित महिला के पति ने कुछ दिनों पहले सुसाइड कर लिया था. प्रेम प्रसंग का आरोप लगने पर महिला को जेल जाना पड़ा था. हाल में ही महिला जेल से छूटी है. उसने सहपाठी पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाकर पुलिस से इंसाफ की मांग की है. महिला के समर्थन में शिव सैनिकों भी आ गए हैं.
मेरठ में करीब 9 महीने पहले पत्नी की बेवफाई से तंग आकर एक व्यक्ति ने अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली थी. परिजनों को शक था कि उनके बेटे की मौत की वजह उसकी पत्नी की बेवफाई है. इसके बाद अपने बेटे की मौत के सदमे से दुखी परिवार ने अपनी बहू पर गंभीर आरोप लगाए थे. मृतक की पत्नी को पुलिस ने जेल भेज दिया था. जेल से छूटने के बाद महिला ने अपने सहपाठी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का कहना है कि वह डीफार्मा की पढ़ाई कर रही थी, सहपाठी कुराली गांव के मुकर्रम ने नोट्स देने के बहाने प्लाट पर बुलाया था वहां उसके साथ दुष्कर्म किया और गंदी तस्वीरे खींची. अब वह पति की मौत के बाद धर्म परिवर्तन कराना चाहता है. पुलिस आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं कर रही है.
वहीं, शिवसैनिकों का आरोप है कि यह मामला लव जिहाद का है. आरोपी धर्म परिवर्तन का दबाव बनाकर निकाह करना चाहता है. शिवसैनिकों ने मांग उठाई की कि आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाना चाहिए. शिकायत पर एसपी देहात ने सीओ सरधना से बात कर जांच के निर्देश दिए. महिला के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी. वहीं, शिवसेना के प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र तोमर का कहना है कि महिला को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए. इस मामले की जांच होनी चाहिए.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप