मेरठ: सोमवार की सुबह ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र में ट्रैक्टर-ट्रॉली की चपेट में आकर एक महिला की मौत हो गई. महिला अपने देवर के साथ बाइक से जा रही थी. घटना के बाद गुस्साए क्षेत्रवासियों ने ट्रैक्टर चालक को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई कर दी. क्षेत्रवासियों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया. जानकारी के बाद पहुंची पुलिस ने हंगामा शांत करते हुए मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.
जानें पूरा मामला
रेलवे रोड रौनकपुरा निवासी बशीर की पत्नी सितारा सोमवार की सुबह अपने देवर मोनू के साथ लिसाड़ी रोड स्थित खुशहाल नगर में आई थी. मोनू की बाइक के पीछे बंधा बैग सामने से आ रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली में अटक गया. जिसके बाद झटका लगने से सितारा बाइक से नीचे गिर गई और ट्रैक्टर का बड़ा पहिया सितारा के सिर के ऊपर से गुजर गया. सिर कुचलने से 50 वर्षीय महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद सड़क पर हड़कंप मच गया. गुस्साए क्षेत्रवासियों ने ट्रैक्टर चालक को दबोच कर उसकी जमकर पिटाई कर दी.
मामले की जानकारी मिलते ही आनन-फानन में पुलिस भी मौके पर पहुंची. पुलिस ने भीड़ के कब्जे से चालक को छुड़ाते हुए थाने पहुंचाया. हंगामा कर रहे लोगों को शांत करते हुए 50 वर्षीय महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि इस मामले में चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में ले लिया गया है.