मेरठ: मेरठ के कंकरखेड़ा थाना परिसर में पुलिसकर्मी उस वक्त हैरान रह गए जब थाने में ही एक सेना के जवान की तीन बीवियों का झगड़ा थाने पहुंच गया. इस मामले में सेना के जवान की दूसरी पत्नी ने जवान को तीसरी पत्नी के साथ दबोच लिया. जिसके बाद सभी को थाने लाया गया तो महिला ने खुलासा किया. सेना के जवान मनीष जो हरियाणा के कुरुक्षेत्र में अर्बन स्टेट का रहने वाला बताया जा रहा है.
महिला ने बताया कि सेना का जवान पहले से शादीशुदा होते हुए भी उसके साथ शादी की. यही नहीं जब एक बच्चा पैदा हो गया तो उसे छोड़कर जवान फरार हो गया. दरअसल, हैदराबाद निवासी एक महिला शुक्रवार की शाम श्रद्धापुरी पहुंची. जहां उसने सेना के जवान मनीष कुमार जो अपनी पत्नी के साथ रह रहा था, उसे अपना पति बताया और जमकर हंगामा काट दिया. इस दौरान दोनों महिलाएं आपस में भिड़ने को तैयार हो गईं, मौके पर जमकर हंगामा होने लगा. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जवान सहित दोनों महिलाओं को थाने लेकर पहुंची.
पुलिस की तफ्तीश में हैदराबाद से आई महिला ने बताया कि वह मूल रूप से पश्चिम बंगाल की रहने वाली है. महिला ने बताया कि सेना के जवान मनीष ने साल 2015 में उसके साथ कोर्ट मैरिज की थी. फरवरी के महीने में महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया तो मनीष उसे छोड़कर फरार हो गया. जिसके बाद वह हरियाणा स्थित मनीष के घर पहुंची, तो वहां उसका सामना मनीष की पहली पत्नी से हुआ. जहां उसे पता चला कि मनीष के पहले भी एक बेटा है.
इसी बीच खोजबीन करते हुए महिला श्रद्धापुरी पहुंची तो उसे पता चला कि मनीष ने यहां भी एक युवती से शादी कर रखी है. जिसके बाद जवान की दूसरी और तीसरी पत्नी के बीच जमकर तकरार हुई. फिलहाल पुलिस ने आरोपी जवान को सैन्य पुलिस को सौंप दिया है, पुलिस पूरे मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.